ऋषभ पंत ने 634 दिन बाद लौटते बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बन गए WTC किंग, छोटे करियर में कर ली धोनी की बराबरी, रिजवान को पछाड़ा

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच चेन्नई के मैदान में खेला जा रहे है. भारतीय टीम के लिए इस मैच में टॉप आर्डर फेल दिखे जो दोनों पारी में फ्लॉप दिखी. दूसरे पारी शुभमैन गिल का ही बल्ला चला, वही भारतीय टीम के लिए पहले पारी अश्विन और जडेजा मजबूत कड़ी बने. वही दूसरी पारी में विराट-रोहित का बल्ला एक बार फिर फ्लॉप रहा , यशस्वी भी जल्दी आउट हो गये. फिर ऋषभ पंत ने 634 दिन बाद वापसी के बावजूद एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.

ऋषभ पंत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, धोनी की बराबरी

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के भारतीय टीम की दूसरी पारी में जल्द ही 3 विकेट गिर गए. फिर शुभमन गिल ऋषभ पंत ने जबरदस्त साझेदारी की और पहले पंत ने शतक ठोका फिर गिल ने भी शतक ठोका. पंत ने यह शतक टेस्ट मैच की तरह नहीं बनाया बल्कि उन्होंने जबरदस्त 10 चौके और 4 छक्के भी लगाये. 128 गेंद में 109 रन भी बनाये. पंत ने इस शतक के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया.

ऋषभ पंत ने भारत के पूर्व विकेटकीपर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है और उनके रिकार्ड को खतरे में भी दाल दिया है. दरअसल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाजी में भारत के तरफ से धोनी टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज है. धोनी ने 90 टेस्ट खेले और 6 शतक लगाये है. वही पंत ने यह कारनामा महज 34 टेस्ट में किया है. वही अब पंत एक शतक और लगा ददते है तो वह नंबर एक पर आ जायेंगे.

WTC के बने किंग, रिजवान को छोड़ा पीछा

वही ऋषभ पंत ने एक और कारनामा कर दिया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के नाम था जिनको पीछे छोड़ते हुए ऋषभ पंत ने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ऋषभ पंत ने लिटन दास और मोहम्मद रिजवान को संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर धकेल दिया है इन दोनों बल्लेबाज के नाम WTC में 3-3 शतक बनाया है. वही ऋषभ पंत ने अपने नाम चौथा शतक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बनाया है और खुद WTC के किंग बन गए है.

ALSO READ:KKR की फ्रेंचाइजी ने सुनील नरेन और आंद्रे रसेल समेत इन खिलाड़ियों को किया रिटेन, ये है पूरी लिस्ट