LSG: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत थे, लेकिन उनका प्रर्दशन पूरी लीग के दौरान बेहद निराशाजनक रहा. वहीं आईपीएल के प्लेऑफ से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बाहर हो गई है. ऐसे में निराशानजक प्रर्दशन करने वाले कप्तान ऋषष पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. इस आईपीएल सीजन में खेले गए 12 मैचों में उन्होंने सिर्फ 135 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 12.27 का रहा और इस दौरान स्ट्राइक रेट बेहद साधारण रहा. लखनऊ सुपर जायंट्स से ऋषभ पंत ही नहीं बल्कि पांच ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम से बाहर हो सकते हैं.
इन खिलाड़ियों को बाहर कर सकती है LSG:
डेविड मिलरः
आईपीएल 2026 से पहले LSG जिन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती हैं इसमें सबसे पहला नाम डेविड मिलर का आता है. आईपीएल सीजन में खेले गए 11 मैचों में उन्होंने सिर्फ 153 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 127 का रहा, जो कि बेहद साधारण है.
रवि विश्नोईः
इस टीम के स्टार स्पिनर रवि विश्नोई भी रिलीज किए जा सकते हैं. विश्नोई भी इस सीजन में क्षमता के अनुरूप प्रर्दशन नहीं कर पाए हैं. उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में खेले गए 11 मैचों में सिर्फ 9 विकेट ही हासिल कर सके हैं. इस दौरान उनके इकॉनमी की बात की जाए तो 10.50 का रहा है. ऐसे में लखनऊ उनको बाहर का रास्ता दिखा सकती है.
आकाशदीपः
आकाश दीप ने इस सीजन में महज पांच ही मैच खेले हैं , इन पांच मैचों के दौरान वो सिर्फ तीन विकेट ले पाए हैं. इसके बाद इंजरी के कारण मैच नहीं खेल पाए हैं ऐसे में लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने उनको टीम से बाहर करने का मन बना लिया है.
मयंक यादवः
मयंक यादव भी इंजरी के कारण टीम से बाहर ही रहे हैं. ऐसे में मयंक यादव को अगले सत्र में टीम से बाहर किया जा सकता है. अंतिम सीजन में भी वो इंजरी के कारण मैच नहीं खेल पाए हैं. इस सीजन में भी वो इंजरी के कारण सिर्फ दो ही मैच खेल सकें. इस दौरान वो काफी महंगे साबित हुए.
प्रिंस यादवः
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2026 से पहले प्रिंस यादव को भी रिलीज कर सकती है. प्रिंस यादव ने इस सीजन खेले गए 6 मैचों में सिर्फ तीन ही विकेट लिए हैं प्रति ओवर 10 रन से ज्यादा दिए हैं इस कारण टीम से बाहर किया जा सकता है.
Also Read: https://trendbihar.com/ind-vs-eng-arshdeep-axar-patel-out-team-india-squad/