Shreyas Iyer: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है, जहां टीम इंडिया को 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी, इस सीरीज के पहले 3 वनडे और 2 टी20 मैच खेले जा चुके हैं. वनडे सीरीज में भारत को 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था, वहीं अब तक खेले गए 2 वनडे मैचों में से 1 मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था, वहीं दूसरा टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने नाम किया है.
अब भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, लेकिन इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है. भारतीय टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अगले 2 महीने के लिए क्रिकेट से बाहर हो चुके हैं, डॉक्टर्स ने उन्हें आराम का सलाह दिया है.
Shreyas Iyer हुए 2 महीने के लिए क्रिकेट से दूर
भारतीय टीम के वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अगले 2 महीने के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान भारतीय उपकप्तान श्रेयस अय्यर एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने के चक्कर में चोटिल हो गए. श्रेयस अय्यर के पसलियों पर गेंद लगी थी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था.
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मैदान से बाहर ले जाने के बाद सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद पाया कि श्रेयस अय्यर को इंटरनल ब्लीडिंग हुई है, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया, अब श्रेयस अय्यर खतरे से बिलकुल बाहर हैं और जल्द ही ऑस्ट्रेलिया से वापस भारत आने वाले हैं, लेकिन इस बीच उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है.
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अगले 2 महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे वो कोई भी क्रिकेट अगले 2 महीने तक खेलते नजर नही आएंगे. ऐसे में ये साफ हो चूका है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में वो भारतीय टीम का हिस्सा नही होंगे, वहीं उनके बाहर होने की वजह से भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक नए उप कप्तान की जरूरत है.
ये खिलाड़ी होगा भारतीय टीम का नया उप कप्तान
भारतीय टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर के बाहर होने के बाद अब टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1 नए उप कप्तान की जरूरत होगी. भारतीय कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ऋषभ पंत को टीम इंडिया का वनडे में नया उप कप्तान बना सकते हैं. ऋषभ पंत काफी लंबे समय से वनडे से दूर हैं, लेकिन अब वो चोट से वापसी कर चुके हैं और जल्द ही टीम इंडिया के लिए वनडे फ़ॉर्मेट में नजर आने वाले हैं.
ऋषभ पंत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है, क्योंकि उनके चोटिल होने से पहले बीसीसीआई उन्हें भारत के अगले कप्तान के रूप में देख रही थी. भारत के पास उप कप्तानी की रेस के लिए केएल राहुल और अक्षर पटेल भी मौजूद हैं, जो पहले भी भारतीय टीम के उप कप्तान रह चुके हैं.

