Ricky Ponting on Border Gavaskar Trophy

Ricky Ponting: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच नवंबर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है. भारतीय टीम (Team India) ने लगातार ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को उसके घर में मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की है. अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रहे रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने 3 महीने पहले ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के विजेता की भविष्यवाणी कर दी है. रिकी पोंटिंग ने साफ कर दिया है कि इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम, भारतीय टीम को एकतरफा मुकाबले में सीरीज में शिकस्त देगी.

रिकी पोंटिंग ने इसके पीछे की वजह भी बताई है. रिकी पोंटिंग ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर क्या भविष्यवाणी की है और इसके पीछे क्या तर्क दिया है आइए जानते हैं.

Ricky Ponting ने बताया कौन सी टीम किस अंतर से जीतेगी सीरीज

22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने भविष्यवाणी की है. रिकी पोंटिंग ने कहा है कि इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से अपना हिसाब बराबर करेगी और एकतरफा मुकाबले में भारत को 3-1 से शिकस्त देगी.

इससे पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से शिकस्त दी थी. अंतिम बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2014-15 में हराया था, जो महेंद्र सिंह धोनी का अंतिम टेस्ट सीरीज था. इसके बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हरा नहीं सकी है.

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा कि

“मैं ऑस्ट्रेलिया को जीत का दावेदार मानता हूं. मैं कभी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दांव नहीं लगाऊंगा. कोई ना कोई मैच ड्रॉ हो सकता है और किसी ना किसी मैच में मौसम खराब भी हो सकता है. इसलिए मैं 3-1 से ऑस्ट्रेलिया की जीत की भविष्यवाणी करता हूं.”

Ricky Ponting ने भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर कही ये बात

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने आईसीसी रिव्यू में कहा,

“यह एक कड़ी सीरीज होने जा रही है. मुझे लगता है कि यहां पिछली दो श्रृंखलाओं में जो हुआ है, उसके आधार पर ऑस्ट्रेलिया के पास ऑस्ट्रेलिया में भारत के खिलाफ खुद को साबित करने का अच्छा मौका है. यह सीरीज इस मायने में भी ख़ास है कि इसमें पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे. पिछले कुछ मौकों पर केवल चार टेस्ट मैच ही खेले गए थे. मुझे लगता है कि हर कोई पांच टेस्ट मैचों को लेकर उत्साहित है और मुझे नहीं लगता कि इस श्रृंखला के दौरान ज्यादा मैच ड्रॉ होंगे.”

ALSO READ: फरवरी 2025 तक के लिए भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल आया सामने, नोट कर लीजिए डेट कब, कहां और किस टीम से होगा भारत का सामना