Ravindra Jadeja CSK vs RCB

Ravindra Jadeja, CSK, IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सफर आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अब खत्म हो चूका है. आईपीएल 2024 की 4 प्लेऑफ (IPL 2024 Playoff) टीमें अब फाइनल हो चुकी हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल इतिहास में तीसरी बार प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई है. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का ये अंतिम आईपीएल माना जा रहा है, लेकिन अभी तक इस खबर की कोई अधिकारिक पुष्टि नही हुई है.

महेंद्र सिंह धोनी समेत सभी खिलाड़ी जिनकी टीम आईपीएल 2024 से बाहर हो चुकी हैं वो अपने घर लौट चुके हैं, लेकिन रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने ऐसी हरकत की है, जिसकी वजह से फैंस उन पर काफी गुस्सा हैं.

Ravindra Jadeja ने की ये शर्मनाक हरकत

चेन्नई सुपर किंग्स के आलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की टीम आईपीएल 2024 से बाहर हो चुकी है. चेन्नई सुपर किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 27 रनों से हराकर आईपीएल से बाहर का रास्ता दिखाया है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल के पहले हाफ में सिर्फ 1 मैच जीत सकी थी, लेकिन आईपीएल के दूसरे हाफ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में 14 अंको के साथ अपनी जगह पक्की की है. अब आरसीबी का मुकाबला एलिमिनेटर 1 में राजस्थान रॉयल्स की टीम से होगा.

चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल 2024 से बाहर होने के साथ ही रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने एक ऐसी शर्मनाक हरकत कर दी है, जिसके बाद से फैंस उन पर काफी गुस्सा हैं. दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स के इस आलराउंडर ने कुछ खास नहीं किया है, लेकिन एक एक्स पोस्ट लाइक कर दिया है, जिसमे कुछ ऐसा लिखा है, जो फैंस को पसंद नहीं आया है और वो रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भलाबुरा कह रहे हैं.

रविंद्र जडेजा ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के खिलाफ…

दरअसल एक एक्स यूजर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है, जिसे रविंद्र जडेजा ने लाइक किया है. इस पोस्ट में लिखा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अच्छा नहीं खेलते. सिर्फ एक आदमी ऐसा है, जो हमेशा धोनी के साथ खड़ा रहता है.

बात करें रविंद्र जडेजा के आईपीएल में प्रदर्शन की तो रविंद्र जडेजा ने आरसीबी के खिलाफ इस मैच में 22 गेंदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेल सीएसके को प्लेऑफ में जगह दिलाने की पूरी कोशिस की, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके. इससे पहले जब चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना 5वां आईपीएल ट्रॉफी जीता था उस साल अंतिम 2 गेंदों पर 10 रन चाहिए था और रविंद्र जडेजा ने आसानी से बनाकर सीएसके को ट्रॉफी जीता दी थी.

ALSO READ: यशस्वी जायसवाल की टी20 विश्व कप 2024 से हुई छुट्टी, 14 मैचों में 583 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी की हुई टीम इंडिया में एंट्री