Rajasthan Royals: आईपीएल 2026 में मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) से पहले सबसे बड़ा ट्रेड चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच हुई. राजस्थान रॉयल्स ने अपने कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को चेन्नई सुपर किंग्स के आलराउंडर और पूर्व कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ ट्रेड किया, वहीं उनके साथ राजस्थान रॉयल्स ने इंग्लैंड (England Cricket Team) के आलराउंडर सैम करन (Sam Curran) को भी अपनी टीम में शामिल किया है.
रविंद्र जडेजा की बात करें तो उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ ही शेन वार्न की कप्तानी में किया था, लेकिन उसके बाद वो चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो गए थे और उन्ही के लिए खेल रहे थे, लेकिन अब 17 सालों बाद रविंद्र जडेजा एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आने वाले हैं.
संजू सैमसन के जगह यशस्वी जायसवाल को कप्तान बनाने की हुई थी बात
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए संजू सैमसन के जगह यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को टीम का कप्तान बनाने की बात कही थी. यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2025 के बाद राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ने का फैसला किया था, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम में बनाए रखने का फैसला किया.
यशस्वी जायसवाल को आईपीएल 2026 के लिए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान बनाने का ऑफर दिया गया और इसी वजह से यशस्वी टीम के साथ बने रहने के लिए राजी हुए. हालांकि अब खबर आ रही है कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें धोखा दे दिया है और उनकी जगह किसी और को कप्तान बनाने का फैसला किया है.
रविंद्र जडेजा होंगे Rajasthan Royals के नए कप्तान
राजस्थान रॉयल्स के पास यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और रियान पराग पहले से मौजूद हैं, जिनमें लीडरशिप देखी जा रही थी, लेकिन अब रविंद्र जडेजा के टीम के साथ जुड़ने के बाद उन्हें कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है. सोर्स का कहना है कि जडेजा को कमान सौंपी जाएगी. इसकी घोषणा जनवरी में की जाएगी.
रविंद्र जडेजा के पास काफी अनुभव है, वो पिछले 18 सालों से आईपीएल खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी भी की है. आईपीएल 2022 में रविंद्र जडेजा ने सीएसके की कप्तानी की इस दौरान 8 मैचों में उन्हें सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली, जबकि 6 मैचों में हार नसीब हुई.
इस दौरान रविंद्र जडेजा का विनिंग परसेंटेज मात्र 25 प्रतिशत का है. हालांकि इस दौरान उनकी कप्तानी में महेंद्र सिंह धोनी का दबाव देखने को मिला था. अब पहली बार राजस्थान रॉयल्स के लिए वो बतौर कप्तान उतर सकते हैं, जहां उनके फैसले पर किसी का भी दबाव देखने को नही मिलेगा.
