Ravindra Jadeja: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) जीतने के बाद से भारतीय खिलाड़ी एक एक करके संन्यास का ऐलान कर रहे हैं. सबसे पहले टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतते ही जब विराट कोहली (Virat Kohli) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, तो उन्होंने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. इसके थोड़े देर बाद ही प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय (Team India) कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा न चाहते हुए भी उन्हें टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करना पड़ रहा है.
अब इस कड़ी में एक और दिग्गज भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल हो गया है. इस भारतीय खिलाड़ी का नाम है रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), उन्होंने आज सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए संन्यास का ऐलान किया है.
Ravindra Jadeja ने इन्स्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया संन्यास का ऐलान
भारतीय टीम के आलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का ये टी20 विश्व कप कुछ खास नहीं रहा. रविंद्र जडेजा गेंद और बल्ले से वो प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुए जिसके लिए वो जाने जाते हैं. आखिरकार इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के नक्शेकदम पर चलते हुए, युवा भारतीय खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है.
View this post on Instagram
रविंद्र जडेजा ने पोस्ट करते हुए लिखा
“कृतज्ञता से भरे हुए दिल के साथ मैं टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह रहा हूं. मैंने हमेशा अपने देश के लिए बेस्ट देने की कोशिश की और बाकी फॉर्मेट में भी यही करने की कोशिश करूंगा. टी20 विश्व कप जीतना मेरा सपना था जो सच हो गया. ये मेरे टी20 करियर का पिनेकल है. यादों, सपोर्ट के लिए शुक्रिया.”
टी20 क्रिकेट में कैसा रहा है Ravindra Jadeja का प्रदर्शन
अब अगर टी20 क्रिकेट में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के प्रदर्शन की बात करें तो रविंद्र जडेजा ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ अपने टी20 करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद से पिछले 15 सालों में इस भारतीय आलराउंडर खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए कुल 74 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. भारत के लिए इस खिलाड़ी ने इन 74 मैचों में 515 रन बल्ले से बनाए तो गेंद से 54 शिकार किए.
टी20 क्रिकेट में रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन वनडे और टेस्ट में ये खिलाड़ी भारत के लिए एक बहुत बड़ा नाम है. रविंद्र जडेजा ने सिर्फ टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है, लेकिन वो भारत के लिए टेस्ट और वनडे खेलते रहेंगे. इसके साथ ही वो विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरह आईपीएल में भी खेलते नजर आयेंगे.