Ravindra Jadeja and Kuldeep Yadav

Ravindra Jadeja: भारतीय टीम (Team India) अब सुपर 8 में पहुंच चुकी है. अब तक भारतीय टीम ने अपने मैच न्यूयॉर्क में खेले हैं, लेकिन अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है. भारतीय टीम को अब सुपर 8 के अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) का सामना करना पड़ेगा. जहां भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.

भारतीय टीम के आलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सुपर 8 मैच से पहले एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि वेस्टइंडीज की स्लो पिचों पर अगर डेथ ओवरों में स्पिनर्स गेंदबाजी करते दिख जाएं तो हैरान मत होना.

अफगानिस्तान मैच से पहले Ravindra Jadeja ने कही ये बात

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम के आलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कहा कि

“वेस्टइंडीज में विकेट धीमे और सूखे होंगे, जिससे बीच के ओवरों में स्पिनरों को काफी मदद मिलेगी. मैच का समय भी सुबह है और ऐसे में यह स्पिनरों के लिए काफी मददगार होगा. भारत में भी कई विकेटों पर स्पिनरों को मदद मिलती है और यहां भी विकेट काफी हद तक वैसे ही हैं, हो सकता है कि स्पिनर यहां डेथ ओवर में भी गेंदबाजी करें.”

अब तक बेंच पर बैठे कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल भी प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं. कुलदीप यादव ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ सहमती जताते हुए कहा

“वेस्टइंडीज की पिचों को देखते हुए टीम में चार स्पिनरों को चुना गया है.”

कुलदीप यादव ने आगे कहा,

“मैंने वेस्टइंडीज में टी20 सीरीज खेली है और तब स्पिनरों को काफी मदद मिली थी, मुझे आशा है कि इस बार भी हमें ऐसी ही पिचें देखने को मिलेंगी.”

न्यूयॉर्क में रन बनाने को तरसे थे बल्लेबाज

वहीं न्यूयॉर्क की बात करें तो यहाँ रन बनाना इतना आसान नहीं था. न्यूयॉर्क की पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी, जिसकी वजह से यहां गेंदबाजों का बोलबाला था और बल्लेबाज रन बनाने को तरसते नजर आए.

अब वेस्टइंडीज के पिचों की बात करें तो टीम में 3 बड़े बदलाव देखने को मिल सकता है. पहले तो कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल या फिर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह मौका मिल सकता है, तो वहीं यशस्वी जायसवाल को भी प्लेइंग 11 में देखा जा सकता है.

ALSO READ: गौतम गंभीर ने बीसीसीआई के सामने रखी थी ये 5 शर्ते, बीसीसीआई ने किया स्वीकार, अब टीम इंडिया में होंगे ये 4 बदलाव