Ravichandran Ashwin future plan

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने सभी को चौंकाते हुए तीसरे टेस्ट मैच के बाद संन्यास का फैसला किया. रविचंद्रन अश्विन के इस फैसले से फैंस बेहद भावुक हो गये, हालांकि अपने संन्यास के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास की वजह नही बताई और उन्होंने कहा कि अब मेरा हो गया, ये सही समय है जब मै भारतीय क्रिकेटर अश्विन को अलविदा कहूं.

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने संन्यास के दौरान ये भी कहा कि उन्होंने सिर्फ भारतीय क्रिकेट से संन्यास लिया है, बाकी वो क्लब क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. अश्विन अब वापस भारत लौट आए हैं, जहां उन्होंने मीडिया से बात की है.

Ravichandran Ashwin ने बताया अपना फ्यूचर प्लान

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, ऐसे में उनके फैंस के मन में ये सवाल था कि अब भविष्य में वो क्या करते हुए नजर आयेंगे, तो रविचंद्रन अश्विन ने इस सवाल का जवाब दे दिया है. रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया से वापस अपने घर लौटने के बाद प्रेस कांफ्रेंस किया और इस दौरान उन्होंने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बात की.

रविचंद्रन अश्विन ने इस दौरान कहा कि

“मैं अब आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लंबे समय तक खेल सकता हूं. मुझे लगता है मैं एक खिलाड़ी के तौर पर आगे भी खेलता रहूंगा, क्योंकि सिर्फ इंटरनेशनल प्लेयर के तौर पर मेरा सफर खत्म हुआ है.”

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इस दौरान कहा कि एक क्रिकेटर के रूप में उनके अंदर काफी क्रिकेट बचा हुआ है. रविचंद्रन अश्विन ने एक क्रिकेटर के जीवन के उतार चढ़ाव के बारे में बात करते हुए कहा कि

“हम सभी को पता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर हमारा जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहता है. मैं जब सोने जाता था तो उस समय काफी सारी चीजें सोचता हूं कि कैसे विकेट हासिल किए जाएं, रन बनाए जाएं, लेकिन पिछले 2 साल से ऐसा कुछ नहीं हो रहा था, जिससे मुझे यह इशारा मिल गया था कि अब एक अलग रास्ता अपनाना चाहिए. अभी मैंने कोई नया टारगेट नहीं बनाया है और सिर्फ आराम करना चाहता हूं.”

रविचंद्रन अश्विन का क्रिकेट करियर

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का नाम भारत के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल है. रविचंद्रन अश्विन ने 2010 में भारत के लिए डेब्यू किया था, उस दौरान भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की वजह से ही उन्हें डेब्यू का मौका मिला था, जिसे बाद में उन्होंने सही साबित किया.

रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए इन 14 सालों के लंबे करियर में 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. अपने करियर के दौरान अश्विन ने 106 मैचों की 200 पारियों में 537 विकेट झटके, तो वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने 151 पारियों में 3503 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 116 वनडे मैचों में 156 विकेट झटके और 707 रन बनाए. वहीं टी20 में रविचंद्रन अश्विन ने 72 विकेट चटकाए और 19 पारियों में बल्ले से 184 रन बनाए.

ALSO READ: ईशान-यशस्वी ओपनर, सूर्या कप्तान, अफगानिस्तान को कमजोर समझ टी20 सीरीज के लिए चुनी जा सकती ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया, 2 को डेब्यू