Ravichandran Ashwin Was Humiliated: भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने गाबा टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया है. रविचंद्रन अश्विन के संन्यास ने सभी को हैरान कर दिया है, भारत (Team India) के इस स्टार ऑफ स्पिनर ने अचानक से सभी को चौंकाते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया है.
रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास के ऐलान के बाद तुरंत ही भारत की फ्लाइट पकड़ी और घर वापस आ गये हैं, जिसके बाद उनके पिता ने आरोप लगाया है कि अश्विन की ऑस्ट्रेलिया में बेइज्जती हुई है, जिसकी वजह से उन्होंने संन्यास का फैसला किया है.
Ravichandran Ashwin के पिता ने लगाया ये आरोप
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के संन्यास से उनके पिता बेहद भावुक और हैरान हैं. न्यूज 18 से बात करते हुए अश्विन के पिता रविचंद्रन (Ravichandran) ने कहा,
“मुझे भी उनके रिटायरमेंट के बारे में आखिरी वक्त पर पता चला. मुझे नहीं पता था कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है. एक तरफ उसके संन्यास से मुझे खुशी थी, लेकिन दूसरी तरफ उसने जिस अंदाज में ऐसा किया, उससे नाखुश भीं हूं. उसे और खेलना चाहिए था.”
रविचंद्रन ने आगे अपने बेटे के अपमान के बारे में बात करते हुए कहा कि
“संन्यास लेना उनकी इच्छा है. मैं इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता. लेकिन उसने जिस अंदाज में ऐसा किया उसकी कई वजह हो सकती हैं. वो सिर्फ वही जानता है, अपमान भी हो सकता है. जाहिर तौर पर यह भावुक पल है क्योंकि वह 14-15 साल से लगातार खेल रहा था और अचानक संन्यास ने काफी कुछ बदल दिया. यह एक झटका है और हम इसकी उम्मीद कर रहे थे क्योंकि अपमान हो रहा था. वह कब तक चीजें बर्दाशत करता. शायद इसी वजह से उसने अपना फैसला लिया.”
रविचंद्रन अश्विन ने अचानक लिया संन्यास, लौटे घर
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के अचानक संन्यास का फैसला सभी की समझ से परे है. रविचंद्रन अश्विन ने गाबा टेस्ट मैच ड्रा होते ही संन्यास का ऐलान कर दिया. इस दौरान उन्होंने फेयरवेल मैच खेलने की इच्छा भी नही जताई, वहीं उन्होंने सीरीज खत्म होने का भी इंतजार नही किया और तीसरे टेस्ट मैच के तुरंत बाद संन्यास का ऐलान कर दिया.
दूसरे टेस्ट मैच में अश्विन टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा थे, लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में उनकी जगह रविंद्र जडेजा को मौका दिया गया था. वहीं सीरीज खत्म होने में 2 मैच बचे थे, लेकिन अश्विन ने संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया और तुरंत भारत लौटने का फैसला किया. अभी तक उनके अचानक से संन्यास लेने की वजह का खुलासा नही हो सका है.