Ravichandran Ashwin all time xi

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अभी हाल ही में संन्यास का ऐलान किया है. रविचंद्रन अश्विन अब भविष्य में भारत के लिए किसी भी फ़ॉर्मेट में खेलते हुए नजर नही आयेंगे. भारतीय टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अब अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है और इसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी है.

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इस दौरान अपनी आल टाइम सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 का चयन किया है. रविचंद्रन अश्विन ने अपनी इस टीम में 7 भारतीय और 4 विदेशी खिलाड़ियों को जगह दी है.

Ravichandran Ashwin ने बतौर बल्लेबाज इन खिलाड़ियों को दी जगह

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपनी आल टाइम सर्वश्रेष्ठ आईपीएल 11 में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को बतौर ओपनर अपनी टीम में शामिल किया है. वहीं मिडिल ऑर्डर में उन्होंने सुरेश रैना और सूर्यकुमार यादव को जगह दी है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम में बतौर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को जगह दी है.

इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने महेंद्र सिंह धोनी को ही अपनी टीम का कप्तान बनाया है. रविचंद्रन अश्विन ने अपनी इस टीम में 4 विदेशी खिलाड़ियों को भी जगह दी है, जिनमे दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के अलावा 2 आलराउंडर खिलाड़ियों को जगह दी है, इनमे राशिद खान और सुनील नरेन का नाम शामिल है.

रविचंद्रन अश्विन ने इन 2 भारतीय गेंदबाजों को दी टीम में जगह

रविचंद्रन अश्विन ने अपनी टीम में खुद को भी नहीं चुना है, बतौर स्पिनर उन्होंने अपनी टीम में राशिद खान और सुनील नरेन को जगह दी है. इसके साथ ही रविचंद्रन अश्विन ने अपनी टीम में बतौर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा को टीम में जगह दी है.

Ravichandran Ashwin की ऑल टाइम बेस्ट IPL टीम

रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, एबी डिविलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), राशिद खान, सुनील नरेन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा

ALSO READ: IND vs AUS: रोहित-केएल ओपनर, यशस्वी-गिल की छुट्टी, 15 शतक ठोकने वाले की एंट्री, चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम 11 खिलाड़ी के नाम तय