Ravichandran ashwin
शेन वॉर्न की बराबरी, कुंबले और कर्टनी वॉल्श के रिकॉर्ड किए ध्वस्त, रविचंद्रन अश्विन ने बनाए 06 ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स

Ravichandran ashwin Records in Ind vs Ban 1st Test: भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है. भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 280 रनों से शिकस्त दी. भारतीय टीम की जीत में रविचंद्रन अश्विन ने दोनों पारियों में योगदान दिया.

पहले पारी में रविचंद्रन अश्विन ने बल्ले से योगदान दिया और शतकीय पारी खेली. वहीं दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने गेंद से 6 विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया. रविचंद्रन अश्विन ने इस दौरान शेन वॉर्न की बराबरी की और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

आइए नजर डालते हैं उन रिकॉर्डस पर जो रविचंद्रन अश्विन अपने नाम कर सकते हैं.

Ravichandran ashwin ने 38 साल की उम्र में किया ये कारनामा

रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे पारी में 6 विकेट झटके हैं. रविचंद्रन अश्विन ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गये हैं, जिन्होंने 38 साल की उम्र में ये कारनामा किया है.

रविचंद्रन अश्विन ने किया शेन वॉर्न की बराबरी

अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में 6 विकेट लिया है, ये उनके करियर का 37वां 5 विकेट हॉल है. इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न की बराबरी कर ली है, जिन्होंने अपने करियर में 37 बार 5 विकेट हॉल लिया था.

कर्टनी वॉल्श को Ravichandran ashwin ने छोड़ा पीछे

रविचंद्रन अश्विन ने कर्टनी वॉल्श को विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ दिया है. कर्टनी वॉल्श ने अपने करियर में 519 विकेट लिए थे, जबकि अश्विन के अब तक 522 विकेट हो चुके हैं.

अनिल कुंबले को भी Ravichandran ashwin ने छोड़ा पीछे

भारत के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व भारतीय कोच अनिल कुंबले को भी अश्विन ने पीछे छोड़ दिया है. अनिल कुंबले ने चौथे पारी में 94 विकेट लिया था, लेकिन अश्विन ने 99 विकेट लेकर उन्हें पीछे छोड़ दिया है.

1 शतक और 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने Ravichandran ashwin

रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में शतक लगाया था, वहीं दूसरी पारी में 6 विकेट लिया. इसके बाद वो ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले खिलाड़ी बन गये हैं, जिन्होंने 38 साल की उम्र में ये कारनामा किया है. अश्विन से पहले इंग्लैंड के इयान बॉथम पांच बार ऐसा कर चुके हैं.

Ravichandran ashwin ने एशियाई टीम के खिलाफ पहली बार किया ये कारनामा

अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. अश्विन ने अपने करियर में पहली बार एशियाई टीम के खिलाफ गेंदबाजी में ऐसा प्रदर्शन किया है.

ALSO READ: IND vs BAN: जीत के बाद अश्विन का दावा, कहा- नहीं मार पाता शतक, अगर इस खिलाड़ी ने मुझे कठिन दौर से नहीं निकाला होता बाहर