Ravichandran Ashwin on Team India
विराट, रोहित और पंत नहीं रविचंद्रन अश्विन ने इन 2 खिलाड़ियों को बताया ऑस्ट्रेलिया के लिए काल, कहा विदेशी धरती पर मचाएंगे धमाल

Ravichandran Ashwin: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर में खेला गया. जहां टॉस जीतकर भारतीय टीम (Team India) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने बांग्लादेश को 35 ओवर पहले दिन आधे समय में 107 रन बनाने दिया और 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद दूसरा और तीसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया.

वहीं चौथे दिन जब दोनों टीमें मैदान पर आईं तो भारतीय टीम ने बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) की पहली पारी को 233 रनों पर समेटा और 34.2 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाए. इसके बाद 52 रनों की बढ़त के साथ भारत ने अपनी पारी की घोषणा की और बांग्लादेश को दूसरी पारी में 146 रनों पर आलआउट कर दिया. भारत को जीत के लिए 95 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवाकर आसानी से हासिल कर लिया.

Ravichandran Ashwin का सीरीज जीत में रहा अहम योगदान

भारत के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई. पहले टेस्ट मैच में जहां उन्होंने शतकीय पारी खेली वहीं 6 विकेट भी झटके, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया. वहीं दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का ये आलराउंडर खिलाड़ी बल्ले से तो कोई खास योगदान नही दे सका, लेकिन गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया.

रविचंद्रन अश्विन ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 3 विकेट झटके. रविचंद्रन अश्विन के इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया. रविचंद्रन अश्विन के आलराउंडर प्रदर्शन की वजह से ही भारतीय टीम, बांग्लादेश को 2-0 से सीरीज में मात देने में सफल रही.

Ravichandran Ashwin ने इन 2 बल्लेबाजों को बताया ऑस्ट्रेलिया का काल

भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है. भारतीय टीम को इसके बाद विदेशी दौरा करना है, जहां टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में जाकर 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है.

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद 2 युवा खिलाड़ियों के तारीफों के पूल बांधते हुए कहा कि ये खिलाड़ी विदेशी धरती पर टीम इंडिया का लिए ट्रम्प कार्ड बनकर सामने आयेंगे.

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के तारीफों के पूल बांधते हुए कहा कि

“मुझे लगता है कि यशस्वी जायसवाल एक विशेष प्रतिभा है जो अपनी मर्जी से खेलता है. उसने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू किया है और शुभमन गिल ने भी. फिर भी मैं कहूंगा कि वे दोनों टेस्ट क्रिकेट खेलने के शुरुआती दिनों में हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वे भविष्य के स्तंभ और विदेशी सितारे होंगे, जिनका हम जल्द ही सामना करने वाले हैं.”

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने बयान में आगे कहा कि

“हम उनके शानदार टेस्ट सफर में आगे बढ़ते हुए उनके अनुभव को बढ़ाएंगे और समृद्ध करेंगे, वे दोनों खास हैं, हम सभी यह जानते हैं. बस उन्हें अधिक से अधिक नए अनुभवों का सामना करने में सक्षम होने की जरूरत है और खुद के लिए यह पहचानने में सक्षम होना चाहिए कि उन्हें किस पर काम करने की जरूरत है. चाहे आप मुझसे पूछें, कच्चा माल मौजूद है. मुझे लगता है कि यह सभी के लिए स्पष्ट है कि वे दोनों उच्च गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं.”

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है, दोनों के बल्ले से जमकर रन निकले हैं.

ALSO READ: IND vs BAN: ‘मैन ऑफ द सीरीज’ जीतने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने खोला राज, बताया रोहित या गंभीर किसने बनाया जीतने का प्लान