Posted inक्रिकेट, न्यूज

शेफाली, दीप्ति, हरमन या मंधाना नहीं, रविचंद्रन अश्विन ने कहा- इस गेंदबाज के कारण भारत ने जीता महिला विश्व कप 2025

Ravichandran Ashwin On womens team india
शेफाली, दीप्ति, हरमन या मंधाना नहीं, रविचंद्रन अश्विन ने कहा- इस गेंदबाज के कारण भारत ने जीता महिला विश्व कप 2025

Ravichandran Ashwin praise Shree Charani: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2025 के फाइनल (ICC Women’s World Cup 2o25 Final) में भारतीय टीम (Team India) का सामना साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) से हुआ. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए और उसके बाद भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका की पूरी टीम को 52 रनों से पहले ही पवेलियन की राह दिखा दी.

भारतीय टीम की जीत में शेफाली वर्मा (Shafali Verma), दीप्ती शर्मा (Deepti Sharma) का महत्वपूर्ण रोल रहा, लेकिन भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने किसी और खिलाड़ी को भारत को विश्व कप जीताने का श्रेय दिया है. रविचंद्रन अश्विन ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.

Ravichandran Ashwin ने श्री चरणी को दिया भारत के विश्व कप जीतने का श्रेय

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भारत की युवा बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी (Shree Charani) को टीम इंडिया के विश्व कप 2025 जीतने का श्रेय दिया है. श्री चरणी ने भारत के लिए पुरे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया और कई मौको पर टीम इंडिया को अहम मुकाबले में जीत दिलाई. श्री चरणी ने 9 मैचों में 27.64 की औसत से 14 विकेट लिया है.

श्री चरणी ने सेमीफाइनल और फाइनल में भी बेहतर प्रदर्शन किया, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्री चरणी ने 49 रन देकर 2 विकेट झटके वहीं फाइनल में उन्होंने 48 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था. रविचंद्रन अश्विन ने श्री चरणी को भारत का भविष्य का सुपरस्टार बताया है.

Ravichandran Ashwin ने की श्री चरणी की तारीफ

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रहे रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत के जीत की बात करते हुए कहा कि

“श्री चरणी ने विश्व कप को बेहद शानदार प्रदर्शन किया. वह भारत के इस विश्व कप जीतने का सबसे बड़ा कारण है. वह भविष्य में एक सुपरस्टार गेंदबाज बनने जा रही है. उनकी गेंद का रोटेशन सही गति से होता है. उसका वजन स्थानांतरण सोफी एक्लेस्टोन, जेस जोनासेन या सोफी मोलिनक्स से मेल खाता है. वह एक सुंदर साइड-ऑन स्थिति में जाती है. वहां से उसका हाथ सामने आता है. कहीं भी कोई पतन नहीं है, कोई ऊर्जा की कमी नहीं है.”

रविचंद्रन अश्विन ने इसके साथ ही भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर की तारीफ करते हुए कहा कि

“कप्तान हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम की ओर से बोए गए बीज पीढ़ियों तक याद किए जाएंगे. ठीक उसी तरह जैसे कपिल देव और एमएस धोनी के नेतृत्व में प्रतिष्ठित विश्व कप जीता था.”

रविचंद्रन अश्विन ने आगे अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा कि

“हरमनप्रीत कौर ने बहुत सारी निराशाएं देखी होंगी. उदाहरण के लिए 2017 विश्व कप फाइनल, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को हराया और फाइनल में इंग्लैंड से हार गए. झूलन गोस्वामी भी वहां थीं. हरमनप्रीत ने ऐसी चीजें देखी हैं, उसने हार का सामना किया है. उन्होंने ऐसे हालातों में हार देखी है, जहां विश्व कप जीता जा सकता था.”

रविचंद्रन अश्विन ने आगे कहा कि

“आप शायद उनकी मेहनत के गवाह न हों. उन्होंने जो बीज बोए हैं, 10 या 20 साल बाद हम इस बारे में बात करेंगे. जैसे कपिल देव और धोनी से बात करते हैं.”

ALSO READ: भारत से बदतमीजी करना हारिस रऊफ को पड़ा भारी, ICC ने लगाया बैन, BCCI ने पाकिस्तान को दिखाई उसकी औकात

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...