20 जून से भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है। 4 अगस्त तक चलने वाली टेस्ट सीरीज से भारत को तगड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा, Ashwin ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह किस खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा। इस बीच भारत के पूर्व स्पिनर Ashwin ने पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। अश्विन ने इस 11 खिलाड़ियों को मौका दिया है। जो पहले टेस्ट में भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।
Ashwin की टीम के ओपनर बल्लेबाज
इंग्लैंड के खिलाफ में Ashwin ने ओपनर के तौर पर केएल राहुल और यशस्वी जयसवाल की जोड़ी को आगे किया है। यह दोनों ही खिलाड़ी इस समय आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन दे रहे हैं और मैदान पर दोनों ही खिलाड़ियों के बीच तालमेल भी काफी अच्छा देखने को मिलता है। Ashwin ने नंबर तीन के लिए अश्विन ने साईं सुदर्शन को जगह दी है। जबकि नंबर 4 पर शुभमन को मौका देने की बात कही है। गिल का नाम भी कप्तानी की रेस में सबसे आगे चल रहा है। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ किस खिलाड़ी को टीम का कप्तान नियुक्त करती है।
निचले क्रम में यह खिलाड़ी होंगे शामिल
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नंबर पांच पर जडेजा को मौका मिला है। जबकि विकेटकीपर के तौर पर Ashwinने ऋषभ पंत को शामिल किया है। लेकिन बैटिंग ऑलराउंडर के लिए Ashwin दो खिलाड़ियों का प्लेइंग इलेवन में चयन को लेकर के काफी कन्फ्यूज नजर आए हैं। अश्विन ने करुण नायर और नीतीश कुमार रेडी जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। अश्विन इस बात को कहा है कि नायर और नीतीश में से किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है।
गेंदबाजी डिपार्टमेंट में यह खिलाड़ी हुए शामिल
भारत के पूर्व ऑफिस स्पिनर ने गेंदबाजी डिपार्मेंट मैं शार्दुल ठाकुर के साथ कुलदीप यादव जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी का चयन किया है। अश्विन ने इस बात को कहा है कि यह 11 खिलाड़ी पहले टेस्ट के लिए काफी अच्छी टीम बनाकर साबित हो सकते हैं।