ravichandran ashwin net worth and Family

ravichandran ashwin net worth and Family: भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने सभी को चौंकाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से अचानक ही संन्यास का ऐलान कर दिया है. रविचंद्रन अश्विन दुनिया के सबसे सफल और सम्मानित ऑफ स्पिनरो में से एक हैं. रविचंद्रन अश्विन एक सफल क्रिकेटर के साथ ही साथ सफल ब्रांड एंबेसडर और बिजनेसमैन भी हैं.

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आज गाबा में अचानक से ही सभी को चौंकाते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया है. इसके बाद से ही उनके फैंस ये जानने को बेहद आतुर हैं कि रविचंद्रन अश्विन कितनी सम्पत्ति के मालिक हैं और उनकी कमाई का जरिया क्या है.

कितने करोड़ की सम्पत्ति के मालिक हैं Ravichandran Ashwin?

भारतीय टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की बात करें तो वो करोड़ो के मालिक होने के बावजूद भी जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं. रविचंद्रन अश्विन मैदान के अलावा मैदान के बाहर भी काफी सरल स्वभाव के हैं. रविचंद्रन अश्विन की कुल सम्पत्ति की बात करें तो भारतीय टीम का ये ऑफ स्पिनर लगभग 16 मिलियन डॉलर यानी करीब 132 करोड़ रूपये के मालिक हैं, जिसमे उनके घर की कीमत भी शामिल है.

रविचंद्रन अश्विन अपने परिवार के साथ चेन्नई में 9 करोड़ रूपये के घर में रहते हैं. रविचंद्रन अश्विन के हर साल की कमाई की बात करें तो भारतीय टीम का ये ऑफ स्पिनर हर साल लगभग 10 करोड़ रूपये कमाता है, जिसमे अश्विन के कमाई का जरिया क्रिकेट और ब्रांड एंडोर्समेंट्स है. रविचंद्रन अश्विन कई बड़े ब्रांड्स के ब्रांड एम्बेसडर हैं. इन ब्रांड्स का प्रचार करके रविचंद्रन अश्विन अच्छी खासी कमाई और लोकप्रियता हासिल करते हैं.

आईपीएल और बीसीसीआई से कितनी है रविचंद्रन अश्विन की कमाई

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, ऐसे में अब वो बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नही होंगे. रविचंद्रन अश्विन को बीसीसीआई ने ग्रेड ए में रखा है, जिसमे बीसीसीआई की तरफ से उन्हें हर साल 5 करोड़ रूपये सैलरी के तौर पर दी जाती है.

इसके अलावा बीसीसीआई की तरफ से हर खिलाड़ी को 1 टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रूपये मैच फीस दिया जाता है, तो वहीं 1 वनडे मैच के लिए बीसीसीआई की तरफ से 6 लाख रूपये और टी20 के लिए 3 लाख रूपये दिए जाते हैं.

इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन, दुनिया की सबसे बड़ी कैशरिच लीग आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं, जहां से अश्विन को काफी अच्छी खासी कमाई होती है. रविचंद्रन अश्विन को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.75 करोड़ रूपये में खरीदा है.

रविचंद्रन अश्विन काफी साधारण जीवन जीते हैं, अगर बात उनके परिवार की करें तो रविचंद्रन अश्विन के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनकी पत्नी प्रीति नारायण और दो बेटियां अखिरा और आध्या हैं.

ALSO READ: IND vs AUS: बाकी 2 टेस्ट मैच के लिए पुजारा और रहाणे की होगी टीम इंडिया में वापसी? रोहित शर्मा ने अश्विन के संन्यास के बाद दिया ये जवाब