Ravichandran Ashwin Virat Kohli emotional

Ravichandran Ashwin: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है, जहां टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, इस टेस्ट सीरीज के पहले 3 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमे 1 मैच भारत ने जीता है, तो वहीं दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने नाम किया था. इसके अलावा तीसरा मैच गाबा में ड्रा पर खत्म हुआ था. इस मैच के तुरंत बाद भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने तुरंत ही संन्यास का ऐलान कर दिया था.

रविचंद्रन अश्विन ने बिना अपना फेयरवेल मैच खेले ही संन्यास का फैसला किया और बीच सीरीज में ही संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. संन्यास के बाद रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों के सामने अपना आखिरी स्पीच दिया, जिसे सुनकर विराट कोहली काफी भावुक नजर आए.

Ravichandran Ashwin का आखिरी स्पीच सुनकर भावुक हुए विराट कोहली

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने गाबा टेस्ट मैच ड्रा होने के बाद संन्यास का ऐलान किया, जिसके बाद वो सभी खिलाड़ियों से मिलते हुए ड्रेसिंग रूम में जाने लगे. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और दिग्गज स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) उनसे मिलने के लिए पहुंचे, इस दौरान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अश्विन को ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा साइन की हुई जर्सी भेंट की. इसके बाद दोनों ने रविचंद्रन अश्विन को उनके  भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से मिलने के बाद रविचंद्रन अश्विन भारत के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे. इस दौरान भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली काफी भावुक दिखे. रविचंद्रन अश्विन ने अपने आखिरी स्पीच को देते हुए कहा कि

“टीम हडल में बोलना आसान होता है. यह मेरे लिए बहुत भावुक पल है. ऐसा लग रहा कि 2011-12 में आया. मेरा पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा. मैंने ट्रांजिशन देखा. राहुल भाई गए, सचिन पाजी गए, लेकिन मेरा यकीन करिए सभी वक्त आता है और आज मेरा वक्त था.”

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का ये आखिरी स्पीच सुनकर भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली काफी भावुक दिखे. विराट कोहली के तरफ जब कैमरा घुमा तो इस दौरान उन्हें काफी भावुक देखा गया, उनकी आँखो में आंसू साफ नजर आ रहे थे.

कैसा रहा है रविचंद्रन अश्विन का अंतरराष्ट्रीय करियर

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 2010 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की, इस दौरान उन्होंने 14 सालों तक भारत का प्रतिनिधित्व किया. रविचंद्रन अश्विन ने इस दौरान भारत के लिए 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले.

इस दौरान 106 टेस्ट मैचों की 200 पारियों में उन्होंने 537 विकेट हासिल किया और 151 पारियों में 3503 रन बनाए. वहीं वनडे में उन्होंने 156 विकेट झटके और 707 रन बनाए. इसके अलावा टी20 में रविचंद्रन अश्विन ने 72 विकेट चटकाए और 19 पारियों में बैटिंग करते हुए कुल 184 रन बनाए.

ALSO READ: IND vs ENG: ईशान किशन-शार्दुल ठाकुर की वापसी, अर्शदीप-मयंक को मौका, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 में 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल