TEAM INDIA RANJI TROPHY

भारतीय बल्लेबाज भले ही टेस्ट फॉर्मेट में फिलहाल बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं, लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं रहा है। भारत में हमेशा से ही स्टार बल्लेबाज मौजूद रहे हैं। जिन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन करके Ranji Trophy में ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो दिग्गज विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर भी आज तक नहीं बना पाए। जहाँ आज तिहरा शतक भी नहीं बन रहा है, वहीं पहले 443 रनों की भी पारी खेली गई है।

Ranji Trophy में रच गया था इतिहास

टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए जहाँ आज दोहरा शतक भी जड़ना मुश्किल हो रहा है। वहीं एक भारतीय बल्लेबाज रहे भाऊसाहब निंबालकर ने Ranji Trophy में 443 रनों की पारी खेली। बात साल 1948 की है, जब उन्होंने कठियावाड़ के खिलाफ महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए बल्लेबाजी की नई परिषाभा लिखी थी। इस दौरान उनके बल्ले से 49 चौके और 1 छक्का निकला था।

भाऊसाहब ने अपने घरेलू क्रिकेट में 80 मैच खेलकर कुल 4841 रन बनाए थे। इस दौरान गेंदबाजी करते हुए भी उन्होंने 58 विकेट भी हासिल किया था। इस रिकॉर्ड को बने आज कुल 76 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी कोई बल्लेबाज इस आकड़े के करीब नहीं पहुंच सका है। हालांकि इस दौरान भारतीय टीम ने सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे बड़े-बड़े बल्लेबाजो को देखा है।

युवा बल्लेबाजो के लिए चुनौती बना हुआ है ये रिकॉर्ड

पिछले 76 सालों में इस रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास लगातार Ranji Trophy में बल्लेबाज करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन फिलहाल ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने बनाया था। जिन्होंने 400 रनों के शानदार पारी खेली थी।

इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में भी सबसे बड़ा स्कोर लारा के नाम ही दर्ज है। जिन्होंने कांउटी क्रिकेट में खेलते हुए 500 रन बनाए थे। मौजूदा दौर में आ रहे युवा खिलाड़ी इस आंकड़े के पास फिलहाल भटक भी नहीं पा रहे हैं। जिसके कारण ऐसा नजर आ रहा है कि इन आकड़ो को पार करना अब मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन हो गया है।

ALSO READ: 42 साल की उम्र में भी कुंवारा बैठा है Team India का ये स्टार खिलाड़ी, अब तक नही हुई है शादी