Posted inक्रिकेट, न्यूज

Rajasthan Royals ने 9 खिलाड़ियों को किया रिलीज, बदल गयी पूरी टीम, संजू के बाद नए कप्तान का नाम भी फाइनल

Rajasthan Royals ने 9 खिलाड़ियों को किया रिलीज, बदल गयी पूरी टीम, संजू के बाद नए कप्तान का नाम भी फाइनल
Rajasthan Royals ने 9 खिलाड़ियों को किया रिलीज, बदल गयी पूरी टीम, संजू के बाद नए कप्तान का नाम भी फाइनल

Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 का आगाज होने से पहले सारी टीमें ने आज अपनी रिटेन लिस्ट जार कर दी है. उसमे कई टीमों ने खिलाड़ियों को रिलीज कर अपने पर्स खाली कर ऑक्शन में उतरने की तैयारी कर चुकी हैं. रिटेंशन लिस्ट से पहले राजस्थान (Rajasthan Royals) ने का ट्रेड सबसे ज्यादा चर्चा में बना रहा है. दरअसल, संजू सैमसन को ट्रेड कर चेन्नई सुपर किंग्स में चले गए है. वही उनके बदले राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई से 2 खिलाड़ी को अपने टीम में शामिल किया है. जिसमे एक रविंद्र जडेजा और सैम करन का नाम शामिल है. लेकिन अब राजस्थान (Rajasthan Royals) की पूरी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट आ चुकी हैं.

Rajasthan Royals ने 9 खिलाड़ियों को किया रिलीज, ये खिलाड़ी कप्तान का दांवेदार

Rajasthan Royals ने अपने स्क्वाड से संजू और नितीश राणा का ट्रेड करने के बाद 3 खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल किया है. वही उन्होंने कुल 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. हालाँकि इसमें वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना को रिलीज करने का फैसला लिया है जो चौकाने वाला भी है. वही रिलीज किये खिलाड़ी की लिस्ट में फजलहक फारूकी, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा का नाम शामिल है. इस तरह से ट्रेड करके कुल 9 खिलाड़ी रिलीज किये है. वही संजू सैमसन के रिलीज होने के बाद कप्तान के लिए सबसे पहला नाम रियान पराग का आगे आ सकता है.

इन खिलाड़ियों को किये रिटेन और इतने करोड़ के साथ नीलामी में पहुंचेगी राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है उसमे  3 को ट्रेड करके शामिल किया है. रवींद्र जड़ेजा (ट्रेड-इन), सैम कुरन (ट्रेड-इन) को ट्रेड कर शामिल किया है वही  यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, क्वेना मफाका को रिटेन किया है. राजस्थान के पास अब मिनी ऑक्शन में जाने के लिए पर्स में 16.05 करोड़ रुपये खिलाड़ी के पास बचे हुए है.

ALSO READ:शुभमन गिल की चोट पर BCCI ने दिया अधिकारिक बयान, बताया कब तक होंगे फिट, क्या तीसरे दिन करेंगे बल्लेबाजी?

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...