rahul dravid press conference today

Rahul Dravid: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में आज भारतीय टीम (Team India) का सामना सुपर 8 मुकाबले में अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) की टीम से है, जहां भारतीय टीम आज अपने टीम में कुछ बदलाव कर सकती है. यूएसए (USA) की पिच के अनुसार भारतीय टीम पहले 3 मैच में उतरी थी, लेकिन आज अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ टीम इंडिया का मुकाबला देखना बेहद दिलचस्प है. आज टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया और इस दौरान उन्होंने बताया कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), वेस्टइंडीज की पिचों पर कमाल कर सकते हैं. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को भी प्लेइंग 11 से बाहर नहीं रखा जा सकता है.

Rahul Dravid ने कहा कुलदीप यादव को मिल सकता है मौका

भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा कि जरूरत के हिसाब से एक तेज गेंदबाज को टीम इंडिया से बाहर करके कुलदीप यादव या फिर युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है.

भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा कि

“यह बहुत मुश्किल रहा, हमने जिन चार खिलाड़ियों को अभी तक मैच से बाहर रखा था यकीन मानिए बहुत मुश्किल भरा फैसला था. ये सभी खिलाड़ी क्वलिटी प्लेयर हैं। उस वक्त परिस्थितियों, मैच वेन्यू और टीम की जरूरत के हिसाब से फैसला लिया गया था. न्यूयॉर्क में स्पिन का रोल उतना अहम नहीं था, जितना वेस्टइंडीज में होने वाला है.”

भारतीय कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने आगे कहा कि

“निश्चित रूप से यहां अलग परिस्थितियां हैं. आपको एक अतिरिक्त स्पिनर की आवश्यकता हो सकती है. ऐसे में कुलदीप और युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. वे हमारे लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. उदाहरण के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा को ले सकते हैं, वह वेस्टइंडीज की पिचों पर अच्छा कर रहे हैं.”

मोहम्मद सिराज हो सकते हैं प्लेइंग 11 से बाहर

बात अगर बाहर होने वाले खिलाड़ी की करें तो मोहम्मद सिराज ही वो गेंदबाज हैं, जिनका प्रदर्शन अब तक बेहद खराब रहा है. मोहम्मद सिराज अब तक खेले गये 3 मैचों में कुछ खास नहीं कर सके हैं.

इसके अलावा आईपीएल 2024 में भी मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में टीम इंडिया इस मैच में बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है और मोहम्मद सिराज को बाहर कर कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है.

ALSO READ: ‘आप नंबर-1 हैं तो आपको…’ अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले इस बात से डरी हुई है टीम इंडिया, सूर्यकुमार यादव ने कही ये बात