भारतीय टीम (Team India) इस समय ब्रिसबेन में है, जहां टीम इंडिया ने तीसरा टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रा खेला. तीसरा टेस्ट मैच ड्रा होते ही भारत के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने संन्यास का ऐलान कर दिया. रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के ऐलान करने के बाद क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया. अश्विन के संन्यास के बाद कई क्रिकेट दिग्गजों ने उन्हें आगे के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के ऐलान के बाद वो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए उपलब्ध हुए. रोहित शर्मा ने इस दौरान चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के वापसी को लेकर बात की है.
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की होगी Team India में वापसी: रोहित शर्मा
रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के संन्यास को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. यही सवाल जब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने बेहद मजेदार जवाब दिया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से जब पूछा गया कि क्या पुजारा (Cheteshwar Pujara) और रहाणे (Ajinkya Rahane) भी अब दूसरे रोल में नजर आएंगे. इस पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि
”अरे भाई, खाली अश्विन ने रिटायरमेंट अनाउंस किया है. आप लोग मुझे मरवा दोगे. वो दोनों एक्टिव हैं और कभी भी अच्छा परफॉर्म करके आ सकते हैं.”
रोहित शर्मा का ये जवाब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. रोहित शर्मा के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों की जल्द ही टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.
Team India के लिए जरूरी है अंतिम 2 टेस्ट मैचों में जीत
भारतीय टीम (Team India) इस समय आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship 2023-25 Final) की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. तीसरा टेस्ट मैच ड्रा होते ही अब भारत के पास आईसीस वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) में जगह बनाने का बस 2 रास्ता बचा है. अगर भारतीय टीम दोनों मैचों में जीत हासिल कर लेती है, तो टीम इंडिया फाइनल में बिना किसी टीम के परिणाम पर निर्भर रहे बिना पहुंच जाएगी.
हालांकि अगर भारतीय टीम बाकी 2 मैचों में से 1 जीतती है और 1 ड्रा खेलती है, तो टीम इंडिया इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लेगी. वहीं इसके लिए टीम इंडिया को श्रीलंका की जरूरत होगी. अगर श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया को 1 मैच में शिकस्त देती है, तो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है.