मौजूदा समय में आईपीएल में धूम मचाने वाले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को इसके समापन के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत करने के लिए इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम के अनुभवी खिलाड़ियों को भी मौका दिया जाएगा। लेकिन इस बीच दो खिलाड़ी ऐसे हैं। जो कभी टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी हुआ करते थे। लेकिन अब यह दो खिलाड़ी पूरी तरह से ही इस फॉर्मेट से गायब हो चुके हैं। माना जा रहा है कि यह दोनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे के बाद अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
चेतेश्वर पुजारा
अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा इकलौते ऐसे खिलाड़ी है। जिन्हें द्रविड़ के बाद टेस्ट फॉर्मेट में टीम का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता था। लगातार युवा खिलाड़ियों को मौका देने के चक्कर में मैनेजमेंट इस खिलाड़ी पर बिल्कुल भी फोकस नहीं कर पा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी को मौका नहीं मिला था और इंग्लैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर को मौका मिलने की गुंजाइश लगभग ना के समान है। ऐसे में इस खिलाड़ी के पास संन्यास के अलावा कोई और दूसरा विकल्प नहीं बचता है। 103 टेस्ट मैच खेलते हुए 19 शतक और 35 अर्धशतक के साथ 7195 रन बनाए हैं।
अजिंक रहाणे
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके अजिंक रहाणे कई बार टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए हैं। लेकिन इसके बावजूद भी कई सालों से रहाणे टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। लगातार आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ी की वापसी पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में 5000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं। खिलाड़ी को बॉर्डर गावस्कर जैसी सीरीज से बाहर कर दिया गया था। अब इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में उनका चयन नहीं होता है तो वह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।