Posted inक्रिकेट, न्यूज

R Ashwin ने दिया बड़ा झटका, आईपीएल से भी किया संन्यास का ऐलान, भारत में नहीं अब इन देश में खेलेंगे क्रिकेट, हो गए भावुक

R Ashwin ने दिया बड़ा झटका, आईपीएल से भी किया संन्यास का ऐलान, भारत में नहीं अब इन देश में खेलेंगे क्रिकेट, हो गए भावुक
R Ashwin ने दिया बड़ा झटका, आईपीएल से भी किया संन्यास का ऐलान, भारत में नहीं अब इन देश में खेलेंगे क्रिकेट, हो गए भावुक

काफी लंबे समय से R Ashwin के आईपीएल रिटायरमेंट को लेकर के बहस चल रही थी। जिसके बाद अब भारत के महान स्पिनर अश्विन ने सभी बातों को विराम लगाते हुए रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। R Ashwin ने अपने रिटायरमेंट की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद R Ashwin आईपीएल का हिस्सा थे। लेकिन अब वह आईपीएल में भी खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। रिटायरमेंट के ऐलान के साथ ही R Ashwin ने अपने नए प्लान के बारे में भी फैंस को बताया है।

सोशल मीडिया ट्वीट पर R Ashwin ने दी जानकारी

R Ashwin ने अपने रिटायरमेंट की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है।

” खास दिन और इसके लिए खास शुरुआत। कहते हैं हर अंत की एक नई शुरुआत होती है। एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है। लेकिन विभिन्न लीगों में एक खिलाड़ी के रूप में मेरा समय आज से शुरू हो रहा है। इतने सालों में मिली शानदार याद और रिश्तो के साथ सभी फ्रेंचाइजी का तहे दिल से शुक्रिया। आईपीएल और बीसीसीआई का भी बहुत-बहुत धन्यवाद। जिन्होंने आज तक मुझे जो कुछ भी दिया है आगे जो भी है उसका एन्जॉय और उसका पूरा फायदा उठाने के लिए मैं काफी ज्यादा उत्साहित हूं।”

आईपीएल में आर अश्विन का प्रदर्शन

अश्विन के आईपीएल प्रदर्शन की अगर बात करें तो वह आईपीएल में 16 सीजन में खेल चुके हैं। 16 सीजन में उन्होंने कुल मिलाकर 221 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 30.22 की औसत के साथ 187 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि इस दौरान अश्विन का बेस्ट प्रदर्शन 34 रन देकर चार विकेट रहा है और वह एक बार चार विकेट हौल लेने में भी कामयाब हुए हैं। बात अगर अश्विन की बल्लेबाजी की करें तो उन्होंने आईपीएल में 833 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 50 रनों का रहा है।

आईपीएल 2025 में सीएसके टीम का थे हिस्सा

आईपीएल 2025 में अश्विन सीएसके टीम की फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे। दरअसल सीएसके ने मेगा ऑक्शन के दौरान अश्विन को 9.75 करोड रुपए की मोटी रकम के साथ अपने खेमे का हिस्सा बनाया था। लेकिन इस बार उनका प्रदर्शन पूरी तरीके से निराशाजनक साबित हुआ। आईपीएल 2025 में अश्विन को 9 मुकाबले में खेलने का मौका मिला और इस दौरान वह 7 विकेट लेने में कामयाब हुए।

Read More : इंग्लैंड के खिलाफ Ashwin ने चुनी पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI, कोहली-रोहित का रिप्लेसमेंट इन खिलाड़ियों को दिया मौका

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...