Posted inक्रिकेट, न्यूज

रविचंद्रन अश्विन की भारतीय टीम में हुई वापसी, इस तारीख को टूर्नामेंट में उतरेंगे अश्विन, कहा- अब इंतजार नहीं कर सकता..

रविचंद्रन अश्विन की भारतीय टीम में हुई वापसी, इस तारीख को टूर्नामेंट में उतरेंगे अश्विन, कहा- अब इंतजार नहीं कर सकता..
रविचंद्रन अश्विन की भारतीय टीम में हुई वापसी, इस तारीख को टूर्नामेंट में उतरेंगे अश्विन, कहा- अब इंतजार नहीं कर सकता..

एशिया कप में फैंस भारतीय का प्रदर्शन देख गदगद तो है लेकिन क्रिकेट रोमांच बस यही नहीं चल रहा है. दुबई में एशिया कप खेला जा रहा है तो भारत में भारत ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच वनडे मैच खेला जा रहा है. वही एशिया कप के बाद भारत और वेस्टइंडीज 2 टेस्ट मैच भी खेलेगी. भारतीय टीम के फैंस के अब हर महीने क्रिकेट से भरा होने वाला है. वही क्रिकेट से रिटायर्मेंट ले चुके है रविचंद्रन अश्विन को लेकर बड़ा और चौकाने वाला खुलासा हुआ है. वह अब एक बार फिर भारतीय टीम के लिए मैदान में उतरने को तैयार है.

रविचंद्रन अश्विन की भारतीय टीम में हुई वापसी

दरअसल, अश्विन की वापसी भारतीय टीम में एक टूर्नामेंट में हो रही है. यह टूर्नामेंट हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट है जिसमे अश्विन वापसी कर रहे है और इंडिया के लिए खेलने उतरेंगे. हांगकांग क्रिकेट ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए अश्विन के खेलने की पुष्टि की. टूर्नामेंट का आयोजन 7 से 9 नवंबर तक होगा. इसमें एक टीम में 6 खिलाड़ी शामिल होते है. प्रत्येक टीम को पाँच-पाँच ओवर खेलने होते हैं, और सभी को (विकेटकीपर को छोड़कर) एक-एक ओवर फेंकना होता है.

बल्लेबाजों को 31 रन पर रिटायर होना पड़ता है. इसमें हर बल्लेबाज हर गेंद बाउंड्री पार करने मेलगा रहता है बहुत ही रोमांचक और दिलचस्प मुकाबला खेला जाता है. पिछली बार इंडिया ने इसमें उथप्पा की कप्तानी में हिस्सा लिया था लेकिन कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया था. इस बार अश्विन भी इसमें शामिल होंगे. 

अश्विन ने कहा- अब इंतजार नहीं कर सकता..

अश्विन ने कहा, ‘इस प्रारूप के लिए एक अलग रणनीति की आवश्यकता होती है और यह बेहद रोमांचक साबित होगा जिसमें मैं अपने पूर्व साथियों के साथ खेलने के लिए उत्सुक हूं. मैं विपक्षी टीमों के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने के लिए भी उत्साहित हूं. यह हमारे लिए एक अच्छी चुनौती होगी.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cricket Hong Kong, China (@hkcricket)

ALSO READ: “अनपढ़ और गंवार है वो… सूर्यकुमार यादव को सूअर कहने वाले मोहमद युसूफ पर भड़के अमित मिश्रा ने पाकिस्तान को सुनाई खरी खरी

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...