Posted inक्रिकेट, न्यूज

टीम इंडिया में नही मिला मौका तो इस भारतीय खिलाड़ी ने विदेश का किया रुख, अब नेपाल में खेलते आएगा नजर

Priyank Panchal Team India
टीम इंडिया में नही मिला मौका तो इस भारतीय खिलाड़ी ने विदेश का किया रुख, अब नेपाल में खेलते आएगा नजर

हर भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है कि वो टीम इंडिया (Team India) के लिए खेले, लेकिन हर भारतीय खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल है. भारतीय टीम (Team India) में मौका न मिलने की वजह से कई खिलाड़ियों ने यूएई, ओमान, कनाडा और अमेरिका जैसी टीमों के लिए खेलने का फैसला किया था. कई खिलाड़ी अभी भी टीम इंडिया के खिलाफ खेलते नजर आते हैं.

भारतीय टीम (Team India) के लिए घरेलू टूर्नामेंट खेलने और अंडर-19 में हिस्सा लेने के बावजूद इन खिलाड़ियों ने भारत को छोड़ विदेशी टीम का साथ चुना अब भारत का एक और खिलाड़ी भारत में आईपीएल (IPL) छोड़ अब नेपाल में खेलते नजर आने वाला है.

Team India में नही मिला मौका तो प्रियांक पांचाल ने किया नेपाल में खेलने का फैसला

प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) घरेलू टूर्नामेंट के बड़े खिलाड़ी हैं, वो सौराष्ट्र के लिए खेलते नजर आते थे. वहीं प्रियांक पांचाल ने कई बार भारतीय टीम ए का भी प्रतिनिधित्व किया है. प्रियांक पांचाल को कभी भी भारतीय टीम में खेलने का मौका नही मिला. प्रियांक पांचाल को एक बार भारतीय टीम में मौका मिला था, लेकिन उस बार भी उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नही मिला था.

प्रियांक पांचाल अभी हाल ही में हांग कांग सिक्सेस के लिए भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा थे, जिसकी कप्तानी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) कर रहे थे, इस दौरान टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में सिर्फ 1 मैच ही जीत पाई थी, जहां भारतीय टीम ने DLS मेथड के तहत पाकिस्तान की टीम को 2 रनों से हराया था. इसके अलावा भारतीय टीम को हर मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

प्रियांक पांचाल ने अब नेपाल में खेलने का फैसला किया है. प्रियांक पंचाल अब नेपाल प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आएंगे. प्रियांक ने करनाली याक्स की टीम से कॉन्ट्रैक्ट किया है और इसी टीम की जर्सी में इस टूर्नामेंट में नजर आने वाले हैं.

प्रियांक पांचाल का करियर रहा है बेहद शानदार

प्रियांक पांचाल को कभी भी टीम इंडिया में डेब्यू का मौका नही मिला, लेकिन घरेलू टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. प्रियांक पांचाल ने 2016-17 में गुजरात की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलते हुए 1310 रन भी बनाए थे, जिसमें उन्होंने तिहरा शतक भी जमाया था.

प्रियांक पांचाल की बात करें तो इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में भले ही मौका न मिले लेकिन इस खिलाड़ी ने 127 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और इस दौरान 45.18 की औसत के साथ 8856 रन बनाए.

प्रियांक पांचाल ने इस दौरान 29 शतक के अलावा 34 अर्द्धशतक भी ठोका है. इसके अलावा लिस्ट ए की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 97 मैच में 40.80 की औसत के साथ 3672 रन बनाए. वहीं 59 टी20 मैचों में प्रियांक ने 28.71 की औसत के साथ 1522 रन बनाए हैं.

ALSO READ: LA ओलंपिक 2028 का शेड्यूल हुआ जारी, पूरा शेड्यूल आया सामने, जानिए कब होगा फाइनल मैच

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...