Posted inक्रिकेट, न्यूज

4 विकेट लेने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने विराट कोहली के लिए कही ऐसी बात जीत लिया 140 करोड़ भारतीयों का दिल

Prasidh Krishna on Virat Kohli
4 विकेट लेने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने विराट कोहली के लिए कही ऐसी बात जीत लिया 140 करोड़ भारतीयों का दिल

Prasidh Krishna: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच को भारतीय टीम (Team India) ने 9 विकेट से जीतकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम के लिए इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 4-4 विकेट झटके. वहीं बल्लेबाजी की जब बात आई तो यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपना पहला वनडे शतक जड़ा. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार अर्द्धशतक जड़ा.

प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) पहले 2 ओवरों में बेहद खराब गेंदबाजी की और 2 ओवरों में 27 रन लुटा दिया. हालांकि इसके बाद उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और 9.5 ओवरों में 66 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया. भारत के मैच जीतने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने प्रदर्शन पर खुलकर बात की.

Prasidh Krishna ने अपने शानदार वापसी का खोला राज

प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) के पहले 2 ओवर बेहद महंगे साबित हुए. क्विंटन डी कॉक ने उन्हें टारगेट किया और तेजी से रन बनाया, इसके बाद कप्तान केएल राहुल ने तिलक वर्मा को गेंदबाजी के लिए बुलाया, लेकिन जब उनके तीसरे ओवर में रन पड़े, तो केएल राहुल एक बार फिर प्रसिद्ध कृष्णा के पास गए और उन्हें गेंदबाजी के लिए लाए.

प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने अपने स्पेल में शानदार वापसी की और साउथ अफ्रीका के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने वापसी पर बात करते हुए कहा कि

“मेरे लिए यह वाकई मुश्किल था, क्योंकि कुछ गेंदें बेहद खराब थीं और कुछ शॉट वाकई अच्छे थे. मैं सचमुच बैठ गया और फिर सोचा, ‘क्या हो रहा है, मेरे पास वापसी का रास्ता क्या है?’ मुझे वापस आना था, मुझे अपने ओवर डालने थे और यही हमारे लिए क्रिकेट की अच्छी बात भी है. अगर आपका स्पेल खराब होता है, तो आपको हमेशा एक और स्पेल मिलता है और मैंने बस यही सोचा कि स्टंप्स को खेल में लाऊँ, कोशिश करूँ और यह सुनिश्चित करूँ कि उन्हें नीचे आने के लिए कोई जगह या लंबाई न दूँ और यह कुछ हद तक कारगर रहा.”

वहीं जब प्रसिद्ध कृष्णा से पूछा गया कि क्या आज ओंस न होने का फायदा भारतीय गेंदबाजों को मिला, तो उन्होंने कहा कि

“मैं हाँ कहूँगा, लेकिन मैं इसके लिए ओस या पिछले कुछ मैचों में पिच के ज़्यादा सख्त होने को दोष नहीं दूँगा. एक पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर, मुझे लगता है कि हमसे कड़ी चुनौतियों का सामना करने की उम्मीद की जाती है और गेंदबाज़ होने के नाते, हम हमेशा उनसे पार पाना चाहेंगे. अर्श और हर्षित ने जिस तरह से शुरुआत की, उसका बहुत सारा श्रेय उन्हें जाता है. हर्षित ने भी, जब वह उस स्पेल में वापस आए, तो उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि वह शांत रहें, ज़्यादा कोशिश न करें और यही अपने आप में दबाव था और फिर कुलदीप का आना और विकेट लेना…”

Prasidh Krishna ने बताया दूसरे वनडे में हार के बाद क्या हुई बात

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने बताया कि दूसरे वनडे में मिली हार के बाद ड्रेसिंग रूम में ऐसा क्या बात हुआ, जो टीम इंडिया की गेंदबाजी तीसरे वनडे में बेहद धारदार दिखी. प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा कि

“कुल मिलाकर, अगर आप तीनों मैचों को देखें, तो मुझे लगता है कि एक गेंदबाज़ी इकाई के तौर पर हमने अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले मैच के बाद मैं निश्चित रूप से थोड़ा दबाव में था. बातचीत बस इस बारे में थी कि क्या ग़लत हुआ, हम क्या बेहतर कर सकते हैं और यह बिल्कुल स्पष्ट था क्योंकि मुझे पता है कि मैं क्या कर सकता हूँ, मुझे पता है कि मैं किन क्षेत्रों में गेंदबाज़ी कर सकता हूँ. बात बस उस दिन मैदान पर आकर यह सुनिश्चित करने की है कि आप उन्हें सरल रखें, शांत रहें और उन्हें अंजाम देने का खुद को सर्वश्रेष्ठ मौका दें. बल्लेबाज़ी हमेशा अच्छी रही है, वे वास्तव में अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और हमारे लिए आज जिस तरह से हमने किया, वह विशेष है. रोहित और यशस्वी को अच्छा स्कोर बनाना था, वह नेट्स पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हम सभी जानते हैं कि किंग क्या कर सकते हैं. हमारे पास इतने अच्छे बल्लेबाज़ होना अच्छी बात है.”

ALSO READ: IND vs SA: लौट आया कोहली डरवाना रूप, आते अफ़्रीकी को खूब कूटे, यशस्वी ने नाबाद शतक कूट, 9 विकेट से सीरीज पर लगाया ताला

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...