Pat Cummins on Team India

Pat Cummins: भारतीय टीम (Team India) इस समय रेस्ट पर है, टीम इंडिया को लगभग 1 महीने बाद बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसके 1 महीने बाद भारतीय टीम की असली परीक्षा होगी, जब टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और नये कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर होगी. इसके लिए भारतीय टीम के नये कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है.

वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार 10 सालों से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024) हारने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एक-एक करके भारतीय टीम को इस बार चुनौती दे रहे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) भारत से बदला लेने के लिए 2 खूंखार हथियार तैयार करना शुरू कर दिया है.

Pat Cummins ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले लिया है ब्रेक

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) इस समय क्रिकेट से ब्रेक पर हैं. विश्व क्रिकेट पर अपना दबदबा कायम रखने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले 10 सालों से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने का इंतजार कर रही है. भारत ने 2014 के बाद हर बार ऑस्ट्रेलिया की टीम को शिकस्त दी है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2018-19 और 2020-21 में शिकस्त दी है. इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम इस जख्म को हर हाल में इस बार भरना चाहेगी.

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. पैट कमिंस (Pat Cummins) ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए भारतीय टीम को आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और आईसीसी विश्व कप 2023 में शिकस्त दी थी. पैट कमिंस ने इस सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से 10 हफ्ते का ब्रेक मांगा है. पैट कमिंस, टीम इंडिया के खिलाफ मैच से पहले खुद को तरोताजा रखना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने 2 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लेकर भारतीय टीम को खुली चुनौती दी है.

Pat Cummins ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर कही ये बड़ी बात

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) इस समय आराम पर हैं, लेकिन इस दौरान एक कार्यक्रम में शामिल होते हुए उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और भारतीय टीम को लेकर बात करते हुए कहा कि

‘टीम में ऑलराउंडर्स होने के अलग फायदे होते हैं. पिछले कुछ सालों में हम उनका अच्छे से प्रयोग नहीं कर पाए, जितना हमने सोचा था. लेकिन गर्मियों का सेशन अलग हो सकता है. हम ग्रीन और मार्श को गेंदबाजी में अधिक जिम्मेदारी दे सकते हैं.’

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपनी बात को बढ़ाते हुए आगे कहा कि

‘हमारे पास ग्रीन और मार्श को मिलाकर गेंदबाजी के 6 ऑप्शन हैं. यह अच्छी बात है लेकिन बैटिंग में टॉप-6 बैटर्स को बैटिंग के दम पर टीम में अपनी जगह बनानी होगी. हम वास्तव में सौभाग्यशाली हैं कि हमारे पास नाथन लायन जैसा गेंदबाज है.’

ALSO READ: गौतम गंभीर ने ढूढ़ निकाला कप्तान रोहित शर्मा का विकल्प, चौके और छक्के की लगाता है झड़ी, अब तक जड़ चूका है 489 चौके और 98 छक्के