Pat Cummins: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 (ICC World Test Championship 2023-25) चक्र में टीम इंडिया (Team India) का अंतिम सीरीज था. भारतीय टीम को इस सीरीज में फाइनल में पहुंचने के लिए 3 मैचों में जीत हासिल करनी थी, लेकिन टीम इंडिया की जगह ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने 3 मैचों में जीत हासिल की और 10 सालों बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) जीती.
इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम अधिकारिक तौर पर WTC FINAL में अपनी जगह पक्की कर ली है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) 10 सालों बाद ट्रॉफी जीतने से बेहद खुश हैं, इसके बाद उन्होंने जो कुछ कहा आइए जानते हैं.
Pat Cummins ने इस जीत को बताया अवास्तविक
भारत को सीरीज में 3-1 से शिकस्त देने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को इस जीत पर बिलकुल भी विश्वास नही हो रहा है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने भारत पर मिली इस जीत को अवास्तविक बताया है. पैट कमिंस ने इस दौरान कहा कि
“अवास्तविक. हममें से कुछ के पास यह ट्रॉफी नहीं थी. सभी प्रचारों पर खरे उतरे. बस हमारी योजनाएं साफ हो गई हैं. हमने सक्रिय होने की कोशिश की, अतत: यह काम किया. बहुत गर्व है. पर्थ में हम अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं कर सके. हमें एक-दूसरे के साथ खेलने में बहुत मजा आया. मुझे इन लोगों के साथ खेलने में बहुत मजा आता है. स्पेशल ग्रुप है. ऐसी टीम का हिस्सा होने पर खास एहसास होता है. हमने जो हासिल किया उस पर गर्व है.”
पर्थ टेस्ट हारने पर अब छलका पैट कमिंस का दर्द
ऑस्ट्रेलिया टीम को इस 5 मैचों की सीरीज के सिर्फ पहले टेस्ट मैच में शिकस्त झेलना पड़ा था, जिसका दर्द अब छलका है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पर्थ टेस्ट में मिली हार को याद करते हुए कहा कि
‘‘हम पर्थ में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन हमने एक-दूसरे के साथ खेलने का भरपूर आनंद लिया. मुझे इन लोगों के साथ खेलना बहुत पसंद है. यह एक बहुत ही खास ग्रुप है. मैं ऐसी टीम का हिस्सा होने पर खुद को गौरवान्वित महसूस करता हूं. इस सीरीज में डेब्यू करने वाले तीन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और अलग-अलग समय पर योगदान दिया.”
पैट कमिंस ने भारत के लिए कही ये दिल जीतने वाली बात
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा भले ही ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में 3 मैच जीते हों, लेकिन भारत जैसी टीम के सामने खेलना बड़ी चुनौती होती है, भारतीय टीम भले ही ये सीरीज हार गई हो, लेकिन वो दुनिया की नंबर 1 टीम है.
पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान कहा कि
‘‘मैंने जिस तरह से खेला उससे मैं काफी खुश हूं. इस सीरीज में आने से पहले मैंने एक नई शुरुआत की थी. ये बड़ी सीरीज थी जिसके लिए आप तैयारी करते हैं. कुछ ऐसे पल भी आए जब हमारे मुख्य खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी के साथ योगदान दिया. भारत जैसी टीम को हराने के लिए आपको ऐसे प्रदर्शन करने की जरूरत होती है. हमारे खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. यह मेरी सबसे पसंदीदा टेस्ट सीरीज में से एक होगी.”
ट्रेविस हेड ने जसप्रीत बुमराह की किया तारीफ
ऑस्ट्रेलियाई के घातक खिलाड़ी और भारत के सबसे बड़े दुश्मन माने जाने वाले ट्रेविस हेड (Travis Head) भी भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ़ की है. ट्रेविस हेड ने इस दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बारे में बात करते हुए कहा कि
‘‘वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, उनका दौरा शानदार रहा. यह टेस्ट क्रिकेट में मैंने जो देखा है उनमें सबसे अच्छा व्यक्तिगत प्रदर्शन है.”