Pat Cummins: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल हुई, तो वहीं 3 मैचों में भारतीय टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा, जबकि इस सीरीज का 1 मैच ड्रा पर खत्म हुआ. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने जो कुछ कहा वो तेजी से वायरल हो रहा है.
ऑस्ट्रेलियाई (Australia Cricket Team) कप्तान पैट कमिंस ने टीम इंडिया पर जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का शुक्रिया किया. इस दौरान पैट कमिंस ने अपनी टीम और भारतीय कप्तान के बारे में क्या कहा आइए जानते हैं.
10 सालों बाद ऑस्ट्रेलिया ने जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
भारतीय टीम को सिडनी टेस्ट में शिकस्त देने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा,
“अवास्तविक. हममें से कुछ के पास यह ट्रॉफी नहीं थी. सभी प्रचारों पर खरे उतरे. बस हमारी योजनाएं साफ हो गई हैं. हमने सक्रिय होने की कोशिश की, अतत: यह काम किया. बहुत गर्व है. पर्थ में हम अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं कर सके. हमें एक-दूसरे के साथ खेलने में बहुत मजा आया. मुझे इन लोगों के साथ खेलने में बहुत मजा आता है. स्पेशल ग्रुप है. ऐसी टीम का हिस्सा होने पर खास एहसास होता है. हमने जो हासिल किया उस पर गर्व है.”
युवा खिलाड़ियों के तारीफों के Pat Cummins ने बांधे पूल
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने इस दौरान युवा खिलाड़ियों की काफी तारीफ़ की. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस सीरीज में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके बाद पैट कमिंस ने कहा कि
“एक स्क्वॉड रखना हमेशा अच्छा है. इस सीरीज में तीन डेब्यूटेंट अच्छे से फिट हुए. उन्होंने अलग-अलग वक्त पर योगदान दिया. जिस तरह मैंने खेला उससे खुश हूं. मैं इस सीरीज में नए सिरे से आया हूं. यह बड़ी सीरीज हैं जिसके लिए आप तैयारी करते हैं. कुछ उत्सुक पल जब हमारे मेन वाकई में खड़े हुए. भारत जैसी टीम को हराने के लिए आपको ऐसा करने की जरूरत है.”
पैट कमिंस ने रोहित और बुमराह का किया धन्यवाद
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भारत के खिलाफ मिली जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का धन्यवाद किया. पैट कमिंस ने इस दौरान कहा कि
“हमारे लड़कों ने हाथ ऊपर रखे. यह मेरी सबसे पसंदीदा टेस्ट सीरीज में से एक होगी. रोहित और जसप्रीत का शुक्रिया. फैंस ने इस सीरीज को बनाया. सभी मैदान अविश्वसनीय थे. एमसीजी इसका मुखिया था.यहां सिडनी में तीन दिनों में तीनों बिके. दिखाता है कि टेस्ट क्रिकेट इतना खास क्यों है और हम इसे खेलना इतना पसंद क्यों करते हैं.”