Posted inक्रिकेट, न्यूज

स्मृति मंधाना ने तोड़ी शादी तो सामने आए पलाश मुच्छल ने पुरे विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा ‘ये सब मुझे जान…..

Smriti Mandhana and Palash Muchhal BCCI
स्मृति मंधाना ने तोड़ी शादी तो सामने आए पलाश मुच्छल ने पुरे विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा ‘ये सब मुझे जान…..

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल (Smriti Mandhana and Palash Mucchal) की शादी अब अधिकारिक रूप से टूट गई है. शादी टलने के बाद अफवाह आई थी कि पलाश मुच्छल भारत को आईसीसी महिला विश्व कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025) का ख़िताब जीताने वाली स्मृति मंधाना को धोखा दे रहे थे. हालांकि अब इस खबर पर मोहर लग गई है. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने बिना कुछ कहे इस शादी को तोड़ दिया है.

स्मृति मंधाना के साथ शादी टूटने के बाद पलाश मुच्छल (Palash Mucchal) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और खुद का दुःख सोशल मीडिया पर व्यक्त किया है. दोनों ने इन्स्टाग्राम स्टोरी लगाकर इस खबर की पुष्टि की है.

Palash Mucchal ने शादी टूटने पर पहली बार दिया रिएक्शन

स्मृति मंधाना के साथ शादी टूटने से पलाश (Palash Mucchal) काफी दुःखी हैं. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया में चल रही खबरों को अफवाह बताया है और कहा है कि लोगों को ऐसा नही करना चाहिए. इससे उन्हें काफी दुःख है. पलाश (Palash Mucchal) ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि

“मैंने लाइफ में आगे बढ़ने और अपने पर्सनल रिलेशनशिप से पीछे हटने का फैसला किया है. यह देखना मेरे लिए काफी मुश्किल रहा कि लोग बेवजह की अफवाहों पर आसानी से रिएक्ट कर देते हैं. वो अफवाहें जिन्होंने मुझे सबसे ज्यादा डराया. यह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल फेज है और मैं इससे सम्मान के साथ खुद पर भरोसा रखते हुए डील करूंगा. मैं उम्मीद करता हूं कि समाज के तौर पर हमको बेवजह की अफवाहों पर गौर करते हुए किसी को भी जज करने से पहले थोड़ा सोचना चाहिए. हमारे शब्द किसी को ऐसे जख्म दे सकते हैं, जिसका हमें अंदाजा तक नहीं है.”

पलाश मुच्छल (Palash Mucchal) ने इस दौरान आगे लिखा कि

“हम लोग जब इन चीजों के बारे में सोच रहे होते हैं, तो उसी समय पर दुनिया में कोई इसी कारण से काफी कुछ झेल रहा होता है. मेरी टीम इस तरह की अफवाहें फैलाने वाले लोगों के खिलाफ लीगल एक्शन लेगी. मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं जो इस मुश्किल समय में मेरे साथ खड़े रहे.”

स्मृति मंधाना ने किया शादी तोड़ने का ऐलान

स्मृति मंधाना ने सबसे पहले अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और बताया कि अब पलाश मुच्छल के साथ उनकी शादी टूट चुकी है. इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि मेरे और मेरे परिवार की निजता का ख्याल रखा जाए और इस मामले में अब और आगे कुछ न कहा जाए. स्मृति मंधाना ने अपने पोस्ट में लिखा कि

“पिछले कुछ हफ्तों में मेरे जीवन को लेकर अलग-अलग तरह की अफवाहें सामने आई हैं और मुझे लगता है कि अब मेरे लिए जवाब देना जरुरी है. मैं काफी प्राइवेट इंसान हूं और मैं चीजें अपने हिसाब से रखना चाहती हूं लेकिन मैं ये साफ कर रही हूं कि शादी कैंसिल हो गई है. मैं इस मैटर को यही बंद करने का फैसला करती हूं और उम्मीद करती हूं कि आप भी ऐसा ही करेंगे.”

वहीं स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल (Palash Mucchal) से शादी टूटने के बाद कहा कि अब उनका ध्यान सिर्फ भारत के लिए ट्रॉफी जीतने पर होगा. भारतीय टीम की उपकप्तान ने आगे कहा कि

“मैं आप लोगों से प्रार्थना करती हूं कि आप दोनों परिवार के सदस्यों की प्राइवेसी का सम्मान कीजिए. आप हमें इस चीज को प्रोसेस करने और हमें आगे बढ़ने के लिए समय दीजिए. मुझे लगता है कि मेरा मुख्य लक्ष्य अपने देश का नेतृत्व करना रहा है. मैं भारत के लिए खेलना और ट्रॉफी जीतना जारी रखूंगी और मेरा फोकस हमेशा इसी पर होने वाला है. आप सभी के सपोर्ट के लिए धन्यवाद. अब आगे बढ़ने का समय आ गया है.”

ALSO READ: स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल के साथ शादी तोड़ते हुए काली करतूतों का किया खुलासा, कहा “उसने मुझे बहुत….

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...