Pakistan: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला खेला जाना है. इस मैच से पहले दोनों देशों के बीच 14 सितंबर को खेला गया था, जिसमे भारतीय टीम (Team India) ने 7 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम ने इस मैच को जीतने के बाद पाकिस्तानी टीम से हाथ तक नही मिलाया था, जिसके बाद पाकिस्तान की टीम इससे काफी आहत हुई है और शर्मनाक हरकत करने पर उतारू है.
पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाड़ियों ने आज तो अभ्यास के दौरान तो सारी हदें पार कर दी है. पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आज अभ्यास के दौरान 6-0 का नारा लगाया और मैदान में दौड़ते हुए नजर आए.
क्या है Pakistan की 6-0 वाली कहानी?
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आम नागरिको पर पाकिस्तानी आंतकियो ने हमला कर दिया था और इस दौरान धर्मं पूछकर लोगों को गोली मारी थी, जिसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लांच किया और पाकिस्तान में घूसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. इस घटना में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई एयरबेस भी तबाह कर डाले.
वहीं पाकिस्तान (Pakistan) ने झूठी कहानी चलाई और अपने आवाम से कहा कि हमने भारत के 6 लड़ाकू विमान मार गिराए, इस दौरान पाकिस्तान ने खासकर राफेल का नाम लिया. वहीं खुद शांति का प्रस्ताव भारत के सामने भेजा और युद्ध विराम की बात की और बाद में इससे पलती मार ली और कहा कि भारत ने युद्ध विराम के लिए पाकिस्तान के सामने मिन्नत की.
पाकिस्तान के लोग इतने गंवार और जाहिल किस्म के हैं कि उन्होंने इसे सही भी मान लिया. पाकिस्तान में इतनी तबाही को नजरअंदाज करने के बावजूद पाकिस्तान के लोगों ने इसे अपनी जीत बताई और विक्ट्री रैली भी निकाली. अब पाकिस्तानी खिलाड़ी उसी 6-0 का नाम लेकर भारत को चिढ़ाने की कोशिस कर रहे हैं.
Pakistani खिलाड़ियों के 6-0 की शर्मनाक हरकत वाली वीडियो वायरल
भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच आज दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना है, इस दौरान पाकिस्तान और भारत के खिलाड़ी अभ्यास करने के लिए मैदान में उतरे. 20 सितंबर को पाकिस्तान की टीम जब दुबई के मैदान में अभ्यास कर रही थी, तो इस दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ हाथों से 6-0 का इशारा करते हुए नजर आए. इसके अलावा 6-0 जोर-जोर से चिल्लाते हुए भी नजर आए.
Haris Rauf and other Pakistani players shouting 6-0 before the India-Pakistan game.
Celebrating a victory that never happened shows the level of their IQ Level.
These beggars create fake reasons to fool their awam. pic.twitter.com/JGbHVuQOce
— Space Recorder (@1spacerecorder) September 21, 2025
इसके बाद पाकिस्तान के इस खिलाड़ी का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बन रहा है. इससे पहले पाकिस्तानी आलराउंडर फहीम अशरफ ने भी कुछ ही हरकत की थी, जहां पर उन्होंने भारत माता के लिए आपत्तिजनक पोस्ट किया था. ऐसे में जब भारतीय टीम के खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान पर उनको करारा जवाब देते हैं, तो पूरा पाकिस्तान चिल्लाने लगता है कि भारत क्रिकेट में राजनीति को घूसा रहा है.
सोशल मीडिया पर हारिस रऊफ को जमकर ट्रोल किया जा रहा है, पाकिस्तानी खिलाड़ी इतने जाहिल और गंवार हैं कि उन्हें सोशल मीडिया और इंटरनेट के जमाने में ये तक पता नहीं है कि सच्चाई क्या है और अपने ख्वाबो में मिली जीत को वो सच मानकर इस तरह की शर्मनाक हरकत कर रहे हैं.