Posted inक्रिकेट, न्यूज

बगावत पर उतरे पाकिस्तानी खिलाड़ी, आईसीसी टी20 विश्व कप बॉयकॉट की धमकी देने वाले मोहसिन नकवी के खिलाफ खोला मोर्चा

pakistani players on Mohsin naqvi
बगावत पर उतरे पाकिस्तानी खिलाड़ी, आईसीसी टी20 विश्व कप बॉयकॉट की धमकी देने वाले मोहसिन नकवी के खिलाफ खोला मोर्चा
News on WhatsAppJoin Now

Pakistan: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के शुरू होने में अब सिर्फ 10 दिन का समय शेष रह गया है. बांग्लादेश की टीम आईसीसी टी20 विश्व कप से अपना नाम वापस ले चुकी है. मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को आईपीएल से निकाले जाने के बाद बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) ने भारत में सुरक्षा का बहाना बनाकर अपना नाम वापस ले लिया, लेकिन अब पाकिस्तान भी बांग्लादेश का समर्थन करने के लिए नाम वापस लेने की धमकी दे रहा है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) का आरोप है कि आईसीसी और बीसीसीआई ने मिलकर बांग्लादेश के साथ नाइंसाफी की है और इसी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 का नाम लेने की धमकी दी है, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अब बगावत कर दी है.

बगावत पर उतरे Pakistani खिलाड़ी

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और मोहसिन नकवी को फटकार लगाई है. वहीं PCB के पूर्व सचिव आरिफ अली अब्बासी ने भी मोहसिन नकवी को फटकार लगाते हुए कहा कि

“मैं समझ सकता हूं कि पाकिस्तान, बांग्लादेश का सपोर्ट कर रहा है लेकिन PCB को अपनी टीम नहीं भेजने से क्या मिलेगा. वो सिर्फ ICC और बोर्ड मेंबर्स के साथ अपने रिश्ते खराब कर लेंगे. श्रीलंका के साथ रिश्तों का क्या? श्रीलंका को नुकसान होगा, अगर पाकिस्तान के मैच वहां नहीं होंगे.”

इसके अलावा PCB के पूर्व चेयरमैन खालिद महमूद ने भी इस मामले में मोहसिन नकवी के खिलाफ मोर्चा खोला है. खालिद महमूद ने कहा कि

“हमें ये ध्यान रखना चाहिए कि किसी क्रिकेट बोर्ड ने भारत से मैच बाहर कराने की बात पर बांग्लादेश का सपोर्ट नहीं किया था. मैं बांग्लादेश बोर्ड द्वारा लिए गए फैसले को समझ सकता हूं लेकिन किसी ने उनका सपोर्ट नहीं किया.”

इंजमाम उल हक और मोहसिन खान ने भी Pakistan को लगाई फटकार

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भी पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी को फटकार लगाई है. इंजमाम उल हक ने कहा कि

“मैं निजी तौर पर पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में हिस्सा लेते हुए देखना चाहता हूं. हमारे पास कुछ अच्छे खिलाड़ी है और हमें अपने बड़े इवेंट में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है.”

वहीं पाकिस्तान के पूर्व चीफ सेलेक्टर और कोच रहे मोहसिन खान भी मोहसिन नकवी के इस फैसले से खुश नही हैं. मोहसिन खान ने कहा कि

“हमें भारत से दिक्कत है लेकिन हम हमारे मैच श्रीलंका में खेल रहे हैं. ऐसे में PCB किस कारण से टीम को वर्ल्ड कप के लिए नहीं भेजेगी. ये हमारे क्रिकेट के लिए खराब रहेगा.”

इसके अलावा हारुन रशीद ने पीसीबी को सलाह देते हुए कहा कि

“हमने बांग्लादेश को सपोर्ट किया, जो अच्छी बात है. हमने सही किया, लेकिन अब हमें अपने क्रिकेट को भी ध्यान में रखना होगा.”

ALSO READ: लगातार 3 एकतरफा हार के बाद न्यूजीलैंड ने बदल दी अपनी टीम, इन 2 खिलाड़ियों का कटा टीम से पत्ता, KKR स्टार को मौका

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...