Posted inक्रिकेट, न्यूज

Asia Cup 2025: भारत से लगातार हार का बदला लेने के लिए पाकिस्तान ने चुनी मजबूत टीम, इन 15 खिलाड़ियों को मौका!

Pakistan Team for asia cup 2025
Asia Cup 2025: भारत से लगातार हार का बदला लेने के लिए पाकिस्तान ने चुनी मजबूत टीम, इन 15 खिलाड़ियों को मौका!

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप 2025 के लिए सभी टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत (Team India) को ग्रुप ए में रखा गया है और भारत के साथ पाकिस्तान, यूएई और ओमान को इस ग्रुप में रखा गया है.

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ मैच खेलती है या नहीं ये एक बड़ा सवाल है, लेकिन पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के लिए अपने 15 खिलाड़ी चुन लिए हैं. आइए नजर डालते हैं पाकिस्तान के सम्भावित टीम पर.

मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में इन बल्लेबाजों को मौका

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पाकिस्तान की टीम मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में मैदान पर उतर सकती है, वहीं पाकिस्तान की टीम में उसके स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का खेलना भी तय माना जा रहा है. इन दोनों के अलावा पाकिस्तान की टीम ओपनर बल्लेबाज फखर जमान को भी अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती है. फखर जमान के अलावा पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी को मजबूती देने के लिए बोर्ड हसन नवाज और साहिबजादा फरहान को भी टीम में शामिल करने वाली है.

पाकिस्तान की टीम बतौर आलराउंडर टीम में सैम अयूब, मोहम्मद हारिस, हुसैन तलत और सलमान अली आगा को भी शामिल कर सकती है, जो पाकिस्तान की बल्लेबाजी इकाई को और अधिक मजबूती प्रदान कर सकते हैं.

पाकिस्तान का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से आईसीसी ट्रॉफी में बेहद खराब रहा है, जहां भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम किया था, वहीं पाकिस्तान इन दोनों टूर्नामेंट के ग्रुप लीग से ही बाहर हो गया था.

Asia Cup 2025 में इन गेंदबाजों के साथ उतर सकता है पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम हमेशा अपने गेंदबाजों के दम पर दंभ भरती है, ऐसे में वो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भी एक मजबूत गेंदबाजी लाइन अप के साथ उतरने वाली है. पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण की कमान शाहीन शाह अफरीदी के हाथो में होगी. वहीं लंबे समय बाद हसन अली की भी वापसी तय मानी जा रही है.

इनका साथ देने के लिए टीम के पास हारिस रउफ भी मौजूद होंगे. वहीं स्पिन विभाग की बात करें तो पाकिस्तान की टीम मोहम्मद नवाज और अबरार अहमद को भी शामिल कर सकती है. पाकिस्तान इस बार इस टूर्नामेंट के लिए एक मजबूत टीम के साथ उतरना चाहेगा और ये खिलाड़ी इस टीम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं.

ALSO READ: T20 विश्वकप के लिए ओपनर बल्लेबजों नाम हुआ ऐलान, IPL में गेंदबाजो की छक्के छुड़ाने वाले 2 खिलाड़ी को मिला मौका

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...