Pakistan Cricket Team: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) शुरू होने में अब सिर्फ 2 हफ्ते का समय शेष है, लेकिन भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के विवाद में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) अपनी टांग अड़ा रहा है. आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) को आज 21 जनवरी तक का समय दिया है कि उन्हें आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 खेलना है या नहीं. आईसीसी (ICC) ने साफ कर दिया है कि बांग्लादेश को अगर टी20 विश्व कप 2026 खेलना है, तो उसे हर हाल में भारत आना होगा.
बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को पाकिस्तान का साथ मिल रहा है. पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सपोर्ट देते हुए आईसीसी को पत्र लिखा है कि अगर बांग्लादेश के वेन्यु को शिफ्ट नही किया गया, तो हम भी आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 नही खेलेंगे. हालांकि अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने यू-टर्न मार लिया है.
Pakistan ने दिया बांग्लादेश को धोखा, मारा यू-टर्न
पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) हमेशा ही ऐसा करता रहा है. पाकिस्तान कभी भी अपने स्टेटमेंट पर खरा नही उतरता है. अब एक बार फिर बांग्लादेश के साथ पाकिस्तान ने ऐसा ही किया है. RevSportz की एक रिपोर्ट के अनुसार खबर आई थी कि पीसीबी ने आईसीसी को पत्र लिखकर बांग्लादेश को सपोर्ट दिया है, लेकिन अब खबर है कि पाकिस्तान ने ऐसा कुछ नही किया है और वो आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 खेलने को तैयार है.
पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने इस पर कोई अधिकारिक कदम नही उठाया है. इस सूत्र ने कहा कि
“नहीं, यह पीसीबी का रुख नहीं है. पाकिस्तान के पास ऐसा करने का कोई आधार नहीं है. क्योंकि आईसीसी, पीसीबी के सारे मुकाबले पहले से ही श्रीलंका में करा रही है. लोग इस मुद्दे को हवा देने के लिए ऐसी बातें फैला रहे हैं.”
मुस्ताफिजुर रहमान की वजह से शुरू हुआ विवाद
मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में केकेआर ने 9.20 करोड़ रूपये में खरीदा था. हालांकि बांग्लादेश में हिंदूओ पर हो रही अत्याचार की वजह से जब भारत में मुस्ताफिजुर रहमान का विरोध हुआ तो बीसीसीआई ने केकेआर को निर्देश दिया कि वो मुस्ताफिजुर रहमान को तत्काल प्रभाव से रिलीज कर दे.
केकेआर ने जैसे ही मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज किया, बांग्लादेश ने भारत आकर आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 खेलने से मना कर दिया है. बांग्लादेश ने आईसीसी से कहा है कि भारत में उसके खिलाड़ियों को जान का खतरा है और इसी वजह से वो अपने मैच भारत से बाहर श्रीलंका में खेलना चाहती है. हालांकि आईसीसी ने इसके लिए साफ तौर पर मना कर दिया है.
