Posted inक्रिकेट, न्यूज

4 ओवर में 4 विकेट लेने वाले ओटनील बार्टमैन ने बताई गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव की वो गलती जिसकी वजह से हारा भारत

Ottniel Baartman on Gautam Gambhir and Suryakumar Yadav
4 ओवर में 4 विकेट लेने वाले ओटनील बार्टमैन ने बताई गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव की वो गलती जिसकी वजह से हारा भारत

Ottniel Baartman: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आज दूसरा टी20 मैच आज चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला गया. भारतीय टीम (Team India) ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम के सामने साउथ अफ्रीका की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की, अफ्रीका टीम ने क्विंटन डी कॉक के तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए.

भारतीय टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने शानदार गेंदबाजी का परिचय दिया और भारतीय टीम को 5 गेंद शेष रहते ही 51 रनों से हरा दिया. मैच के बाद ओटनील बार्टमैन (Ottniel Baartman) ने भारत के हार की असली वजह बताई है.

Ottniel Baartman ने बताया क्यों भारत को करना पड़ा शिकस्त का सामना

साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज ओटनील बार्टमैन (Ottniel Baartman) ने बेहद शानदार गेंदबाजी की, साउथ अफ्रीका के लिए उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. ओटनील बार्टमैन ने मैच के बाद कहा कि

“मुझे लगता है कि दोनों मुख्य सीम गेंदबाजों ने शुरुआत में ही हमारे लिए लय बना दी और मुझे आकर अपना काम करने का मौका दिया. हमने माना कि पिच में कुछ खास बात थी, इसलिए गेंद को पिच पर रखना और उम्मीद थी कि विकेट से कुछ मदद मिल सके. वे (जैनसन और एनगीडी) स्विंग गेंदबाज हैं, इसलिए वे शुरुआत में ही गेंद को स्विंग कराने की कोशिश करते हैं. मैं और लुथो (सिपामला) स्वाभाविक रूप से सीम गेंदबाज हैं, इसलिए आज यह मेरे लिए कारगर साबित हुआ.”

ओटनील बार्टमैन ने अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि

“मैंने बस गेंद को सीम कराने की कोशिश की, शायद थोड़ी लड़खड़ाती सीम, क्रॉस सीम, और हम इसे थोड़ा स्किड भी करा सकते हैं, इसलिए हमने गेंद को थोड़ा फुल लेंथ पर रखा. ट्रेनिंग कैंप जल्दी और तेजी से होते हैं, इसलिए आपको हर समय वार्म-अप रहना पड़ता है. जब भी कप्तान आपको बुलाए, आपको तैयार रहना होता है.”

Ottniel Baartman ने इन्हें माना शर्मनाक हार की वजह

साउथ अफ्रीका के इस गेंदबाज ने भारत के शर्मनाक हार की वजह उनके शुरुआती 4 विकेट जल्दी गिरने की वजह बताई. ओटनील बार्टमैन ने भारत के शिकस्त की वजह बताते हुए कहा कि

“जब वे इस तरह से लय बनाते हैं, जब पावरप्ले में आपकी टीम के तीन या चार विकेट गिर जाते हैं, तो उनके लिए वापसी करना मुश्किल हो जाता है. इससे बैकअप गेंदबाजों को अपना काम करने का मौका मिल जाता है.”

ALSO READ: IND vs SA दूसरे टी20 में हुई रिकॉर्ड की बारिश, अर्शदीप सिंह और भारत के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, तिलक वर्मा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...