टी20 क्रिकेट में एक बल्लेबाज जो आईपीएल समेत दुनिया भर के कई लीग में भाग लेता है और अपने आसमानी छक्के के लिए मशहूर है. जी हाँ, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन है. हाल ही में एक चर्चा में उन्होंने दुनिया भर के टॉप 5 सबसे विध्वंसक टी20 बल्लेबाज का नाम बताया है. हाल ही में रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को टी20 चैंपियन बनाया. उस भारतीय टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव जैसे कई महान बल्लेबाज थे. लेकिन आज भारत के टी20 स्क्वाड में ना रोहित शर्मा ना विराट कोहली टीम में है. अब इनके बिना भारतीय टीम के फैंस को याद भी सता रही है.
निकोलस पूरन ने चुनी टी20 फ़ॉर्मेट में टॉप 5 बल्लेबाज, रोहित-सूर्या को नहीं चुना
निकोलस पूरन का टी20 इतिहास गेंदबाजो के डरवाना ही है अब उन्होंने दुनिया के 5 घातक टी20 बल्लेबाज के नाम चुने है. पूरन ने इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम नहीं चुना बल्कि भारत से महान बल्लेबाज विराट कोहली को चुना है. उन्होंने क्रिकट्रैकर के साथ बात करते हुए विराट कोहली को भारत के अब तक के सबसे महान टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों में से एक बताया.
बातचीत के दौरान जब कैरेबियन स्टार से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के 5 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के बारे में पुछा गया तो उन्होंने पहले स्थान पर कैरेबियाई सुपरस्टार यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को रखा. दूसरे स्थान कि लिए कोहली का चुनाव किया. पूरन की तीसरी पसंद कीरोन पोलार्ड बने. चौथे और पांचवें खिलाड़ी के रुप में उन्होंने जोस बटलर और एबी डिविलियर्स का नाम लिया.
रोहित-विराट कोहली ने लिया संन्यास
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा जो टी20 में घातक खिलाड़ी में सबसे नंबर एक पर है. उनके नाम कई विश्व रिकॉर्ड दर्ज है अब वह भारतीय टीम के टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके है. वही विराट कोहली भी इसी रास्ते पर है. मौजूदा समय सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान है हालाँकि अभी वह फॉर्म में नहीं है लेकिन मिस्टर 360 के नाम से जाने जाते है आने वाले विश्वकप में देखना होगा वह भारत को चैंपियन बना पाते है.
