Placeholder canvas

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल से पहले विराट कोहली ने बताया अपना प्लान, बताया कैसे भारत जीतेगा फाइनल ट्रॉफी

विराट कोहली इस वक्त शानदार फाॅर्म में चल रहे है. बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के अंतिम टेस्ट में शतक लगाकर विराट कोहली ने अपना मुड सेट कर लिया है. वह अब बेहतर दिख रहे हैं और आईपीएल में उनका प्रदर्शन भी लाजवाब रहा है.

अब से सिर्फ सिर्फ 17 घंटे बाद इंग्लैंड के ओवल में विराट कोहली WTC का फाइनल खेलते दिखेंगे. फाइनल ऑस्ट्रेलिया से है तो रोमांच की कोई कमी न होगी. आइए पढ़ते हैं इस ऐतिहासिक मैच से पहले विराट कोहली ने क्या कहा है.

ऑस्ट्रेलियन बहुत कमंपेटेटिव है- विराट कोहली

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए विराट कोहली कहते हैं कि, ‘ऑस्ट्रेलिया काफी प्रतिस्पर्धात्मक टीम है. उस टीम के 11 लोग सभी एक पेज पर ही होते हैं. उन्हें पता होता है कि गेम में क्या चल रहा है. एक इंच भी मिलेगा तो वो इस चीज का फायदा उठाने के लिए देखेंगे. इस टीम के खिलाड़ी अवेयर हैं, इतना जानते हैं, उनका स्किलसेट इतना है और इतने कमंपेटेटिव हैं कि मेरी मोटिवेशन और बढ़ जाती है.’

मुझे अपने गेम को दूसरे लेवल पर ले जाना होगा

इसके बाद विराट ने बताया कि जब आप इस तरह की टीम के साथ खेलते हैं तो आपको अपना खेल बेहतर करना पड़ता है वरना आप जीत नहीं सकते. मुझे अपने गेम को बेहतर करना ही पड़ेगा इस टीम को हराने के लिए नहीं तो जितना मोटिवेशन, ड्राइव है इन लोगों में, ये लोग आपको मौका भी नहीं देंगे गेम में वापिस आने का. इसी सिचुएशन की वजह से मुझे अपने गेम को एक दूसरे लेवल पर लेकर जाना पड़ा.’

विराट से बहुते उम्मीदें

भारतीय टीम और भारतीय फैंस को विराट कोहली से बहुत उम्मीदें हैं. क्योंकि एक विराट कोहली ही हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलियन खिलाडियों को उन्ही की भाषा में जवाब दिया है. विराट मैदान अग्रेसिव रहते हैं जिससे विरोधी खिलाड़ियों पर दबाव रहता है. ऐसा ही कुछ विराट को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी करना होगा.

ALSO READ:बांग्‍लादेश के 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम का हुआ ऐलान, पहली बार किसी हिन्दू खिलाड़ी को मिली कमान, भारत के खिलाफ जमकर बरसाए है रन