Placeholder canvas

विराट कोहली के सबसे करीबी दोस्त एबी डिविलियर्स ने की बड़ी भविष्यवाणी, WTC Final 2023 के चैंपियन का बताया नाम

क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में एक एबी डिविलियर्स ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है. आप से बता दे कि जैसे एबी मैदान पर बेहतरीन बल्लेबाज थे वैसे ही वह बेहतरीन भविष्यवाणी भी करते है. उनके द्वारा की गई भविष्यवाणी अक्सर सच निकलती है. आइए पढ़ते हैं उन्होंने क्या कहा है.

क्या कहना है एबी डिविलियर्स का

विश टेस्ट चैंपियनशिप से पहले जीओ सिनेमा पर बोलते हुए एबी डिविलियर्स ने कहा कि,

‘ये कहना काफी मुश्किल है कि कौन सी टीम फेवरिट है. दोनों ही टीमों ने हाल ही में ज्यादा टेस्ट नहीं खेला है. हालांकि मेरा मानना है कि जिस तरह से भारतीय टीम ने ओवल में अपने आखिरी मैच में इंग्लैंड की मजबूत टीम को हराया था, उसे देखते हुए उनके पास काफी कॉन्फिडेंस होगा. मेरे हिसाब से खेल के पांचवें दिन भारतीय टीम बेहतर बनकर सामने आएगी. बैटिंग के लिए ये विकेट अच्छी है लेकिन आखिर के एक-दो दि में भारतीय टीम के स्पिनर इस मैच में डॉमिनेट कर सकते हैं.’

विराट के बारे में क्या बोले एबी

एबी डिविलियर्स बोले और उसमें विराट कोहली का ज़िक्र ना हो ऐसा हो नही सकता. दो पक्के वाले दोस्त हैं. विराट के बारे में बोलते हुए एबी डिविलियर्स ने कहा कि,

‘मैं केवल एक और किसी का उल्लेख करने जा रहा हूं, जो हमेशा इस तरह की सभी श्रृंखलाओं से उत्साहित रहा है, विशेष रूप से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में. जहां भी उसने यात्रा की है, वह एक बात साबित करना चाहता है, मैं विराट कोहली हूं. यह देखना बहुत अच्छा है. वह क्रिकेट के खेल का लुत्फ उठाता है और मैं उसे फिर से ब्रिटेन में अच्छा प्रदर्शन करते देखने का इंतजार नहीं कर सकता.’

ऐसा है भारत का स्क्वॉड

इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर).

स्टैंडबाय: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.

ALSO READ:क्रिकेट जगत में तूफान मचाने आ रहा सहवाग का बेटा, टीम में सेलेक्ट होते ही IPL के लिए ठोका दावा, दुनिया देखेगी छोटे वीरू का जलवा