Placeholder canvas

WI vs IND, STATS: मुकाबले में बने कुल 10 रिकॉर्ड, मुकेश कुमार ने अपने डेब्यू मैच में ही रच दिया इतिहास

कल भारत और वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच खेला गया. टाॅस जीतकर भारत ने गेंदबाजी चुनी थी. वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 114 रन पर आलआउट हो गई. इसके जवाब में भारत ने 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया था. भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए इस मैच में कुल 10 बड़े रिकाॅर्ड बने थे जिसको हम यहां बताने वाले हैं.

वेस्टइंडीज के नाम दर्ज हुए 3-3 शर्मनाक रिकॉर्ड

1. भारत के खिलाफ दूसरे सबसे कम स्कोर पर आलआउट हुई वेस्टइंडीज की टीम. सबसे कम स्कोर पर आलआउट की सूची कुछ इस प्रकार से है:

104 रन तिरुवनंतपुरम 2018

114 रन ब्रिजटाउन 2023 ( कल के मैच में)

121 रन पोर्ट ऑफ स्पेन 1997

123 रन कोलकाता 1993

126 रन पर्थ 1991

2. घरेलू क्रिकेट में वेस्टइंडीज का यह तीसरा सबसे छोटा स्कोर है. सबसे कम टोटल की सूची कुछ इस प्रकार है:

98 बनाम पाकिस्तान प्रोविडेंस 2013 (7/53)

108 बनाम बांग्लादेश प्रोविडेंस 2022 (8/85)

114 बनाम पाकिस्तान पोर्ट ऑफ स्पेन 2000 (6/42)

114 बनाम भारत ब्रिजटाउन 2023 (7/43)

116 बनाम ऑस्ट्रेलिया प्रोविडेंस 2016 (7/58)

 

3. भारत को किसी भी टीम को आलआउट करने के लिए सबसे कम ओवर लगे हैं. इसकी सूची कुछ इस प्रकार है:

17.4 बनाम बांग्लादेश मीरपुर 2014 (58)

22.0 बनाम श्रीलंका तिरुवनंतपुरम 2023 (73)

23.0 बनाम श्रीलंका जोहान्सबर्ग 2003 (109)

23.0 बनाम वेस्टइंडीज ब्रिजटाउन 2023 (114)

4. पहले पारी में वेस्टइंडीज ने सबसे कम ओवर खेलने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया:

22.0 बनाम बांग्लादेश चैटोग्राम 2011 (61)

23.0 बनाम इंडिया ब्रिजटाउन 2023 (114)

23.5 बनाम ऑस्ट्रेलिया पर्थ 2013 (70)

5. भारत ने सबसे अधिक गेंद शेष रहते हुए मैच जीता,

180 श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन 2013

163 भारत बनाम वेस्टइंडीज ब्रिजटाउन 2023 *

162 न्यूजीलैंड बनाम कनाडा बेनोनी 2003

161 न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया ऑकलैंड 2015

मुकेश कुमार ने बनाया शानदार रिकाॅर्ड

6. मुकेश कुमार ने टेस्ट और एकदिवसीय फाॅर्मेट में अपना पहला मैच मेडन डाला है.

7. ईशान किशन ने एकदिवसीय फाॅर्मेट का अपना चौथा अर्धशतक लगाया है.

8. मैच में रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट प्राप्त किया. इन 3 विकेटों के साथ उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे अधिक विकेट (44 विकेट) लिया है. उन्होंने कपिल देव के 43 विकेट को पीछे छोड़ दिया है.

9. भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ यह लगातार 9 वीं जीत है.

10. भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 139 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं. जिसमें 70 मैच टीम इंडिया ने तो वहीं 63 मैच वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया है.

ALSO READ: क्या वर्ल्ड कप 2023 के लिए संन्यास से वापसी करेंगे Ben Stokes? खुद दिया ये अपडेट