Placeholder canvas

ICC World Cup 2023 में भारत के प्लेइंग इलेवन के लिए बेस्ट कौन, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन या सुर्यकुमार यादव? हरभजन सिंह ने बताया

विश्व कप सिर्फ एक दिन दूर है लेकिन अभी तक भारतीय मीडिल ऑर्डर की समस्या समाप्त नही हुई है. श्रेयस अय्यर चोट से उभरे हैं या नही यह अभी कंफर्म नही हुआ है. वही पांचवे नम्बर पर ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव में किसको मौका दिया जाएगा, इस पर डिस्कशन जारी है.

इस भारी डिस्कशन के बीच पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है. हरभजन ने सूर्यकुमार यादव के ऊपर अधिक भरोसा जताया है.

हरभजन सिंह ने बताया सूर्यकुमार यादव को एक्स फैक्टर

हरभजन सिंह ने विश्व कप के प्लेइंग इलेवन पर बोलते हुए कहा कि,

‘सूर्यकुमार यादव, वह एक ऐसा बल्लेबाज है, जो आपको मैच जिता सकता है, जो आपको कप जिता सकता है. वह एक ऐसा खिलाड़ी है, जो पूरे मैच कि रूख ही बदल सकता है. आप मैच हार रहे हैं और सूर्यकुमार यादव मैदान पर आता है और वह पूरा गेम ही बदल कर रख देता है. जब वह बैटिंग करने आता है तो बिल्कुल अलग बढ़ से बैटिंग करता है. विश्व क्रिकेट में उसके जैसा कोई और खिलाड़ी नही है. तो आपको उसको टीम में रखना ही होगा, भले ही वह पांच-छह फ्लाॅफ साबित हो.’

टीम संयोजन पर क्या बोले हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने टीम संयोजन पर बोलते हुए कहा कि,

‘एशिया कप में हमें यह देखना था कि केएल राहुल कितने फिट हैं, बुमराह कैसे हैं, बाकी का तो वैसा कोई संघर्षपूर्ण मैच नहीं रहा. भारत सभी टीमों के विरुद्ध हावी दिखा. यह दर्शाता है कि टीम बहुत सशक्त है. हालांकि, संयोजन तो अभी भी नजर नहीं आता है. सभी खिलाडि़यों का फॉर्म में आना एक अच्छा सिरदर्द है. रिक्त स्थान कम है और दावेदार अधिक हैं. यह एक अच्छा सिरदर्द है जो टीम प्रबंधन सोच रहा होगा कि एक सही संयोजन बनाकर टीम उतारी जाए. टीम सेट नजर आ रही है.’

ALSO READ: ODI World Cup 2023: पहले मैच में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी भारतीय टीम, कप्तान रोहित शर्मा देंगे इन खिलाड़ियों की कुर्बानी