DAVID WARNER AUS

क्रिकेट प्रेमियों से जब भी यह सवाल पूछा जाता है कि क्रिकेट के सर्वोत्तम खिलाड़ी कौन है तो अक्सर सचिन तेंदुलकर का नाम सामने आता है. लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सचिन के जगह किसी और खिलाड़ी का नाम लिया है.

डेविड वॉर्नर ने लिया इस खिलाड़ी का नाम

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने दक्षिण अफ्रीकी हरफनमौला क्रिकेटर जैक कैलिस का नाम लिया है. जैक कैलिस के बारे में कहा जाता है कि वह रनों के मामले में सचिन तेंदुलकर को टक्कर देते थे और विकेटों के मामले में जहीर खान को टक्कर देते थे. आइए एक नजर जैक कालिस के रिकाॅर्ड को सचिन और जहीर से कम्पेयर करने की कोशिश करते हैं.

जैक कालिस बनाम सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट फाॅर्मेट में 200 मैच खेला था. इस दौरान सचिन के बल्ले से 53 की औसत से 15921 रन निकले थे. सचिन ने 51 शतक और 68 अर्धशतक बनाए थे. वही जैक कालिस ने टेस्ट फाॅर्मेट में 168 टेस्ट मैच खेला था. इस दौरान कालिस ने 55 की औसत से 13289 रन बनाए थे. साथ ही जैक कालिक ने 45 शतक और 58 अर्धशतक जड़े थे.

वनडे फाॅर्मेट में सचिन ने 463 मैच में 18 हजार रन बनाए थे तो जैक कालिस ने 328 वनडे में साढ़े 12 हजार रन बनाए थे. यह रिकाॅर्ड देखकर कोई भी कह सकता है कि जैक कालिस के दर्जे के बल्लेबाज थे.

जहीर खान बनाम जैक कालिस

जैक कालिस ने टेस्ट फाॅर्मेट में 168 मैच खेले थे, जिसमें उनके नाम 292 विकेट दर्ज थे. वहीं जहीर खान ने टेस्ट फाॅर्मेट में 92 टेस्ट में 311 विकेट चटकाए थे. वनडे फाॅर्मेट में जैक कैलिस ने 328 मैच में 273 विकेट अपने नाम किए थे.

वहीं जहीर खान ने वनडे फाॅर्मेट में 200 मैच खेले थे जिसमें उनके नाम 282 विकेट दर्ज थे. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के तरफ से खेलते हुए जैक कालिस ने दो बार खिताब भी जीता है.

ALSO READ: शिखर धवन की रातों रात चमकी किस्मत, खुले विश्व कप 2023 के दरवाजे, इस खिलाड़ी की लेंगे जगह!

Published on September 24, 2023 12:23 pm