Placeholder canvas

रॉयल चैलेंजर्स से होगी इस मैच विनर खिलाड़ी की छुट्टी, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी विराट कोहली की टीम, देखें

आज भी आईपीएल में दो मुक़ाबले होने हैं. पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के सामने राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर होंगे. आरसीबी अपना अंतिम मैच पंजाब किंग्स के सामने जीत कर आ रही है, वहीं राजस्थान रॉयल्स अपना अंतिम मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने हार कर आ रही है. आइए इस लेख में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन पर बात करने की कोशिश करते हैं.

फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली पर होंगी निगाहें

सलामी बल्लेबाज के रूप में अब तक विराट कोहली और फाॅफ डू प्लेसिस ने इस आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. तो जाहिर सी बात है कि इनके अलावा और कोई पारी की शुरुआत करेगा नही. तीसरे नम्बर पर युवा बल्लेबाज महिपाल लोमरोर खेलने आएंगे.

महिपाल को जल्द ही बड़ी पारी खेलनी होगी नही तो वह टीम से बाहर कर दिए जाएंगे. चौथे नम्बर पर विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का आना भी तय है. पांचवे नम्बर पर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आएंगे, जिसको खिलाना राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए मजबूरी बन गया है. हरफनमौला खिलाड़ी शहबाज अहमद इसके बाद आएंगे.

मोहम्मद सिराज ने पकड़ ली अपनी रफ्तार

आरसीबी के लिए राहत के लिए ख़बर यह है कि उनके प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. सिराज अब तक 12 विकेट चटका चुके हैं. सिराज का साथ विजय कुमार और वार्ने पार्नेल देंगे. वहीं डेथ ओवर में गेंदबाजी की जिम्मेदारी हर्षल पटेल पर होगी.

स्पिन अटैक की जिम्मेदारी वानिंदु हसरंगा और शहबाज अहमद पर होगी. आरसीबी अपना अंतिम मैच पंजाब किंग्स को हराकर कर आ रही है जिससे वह बहुत आत्मविश्वास के साथ इस मैच में खेलने आएंगे.

ऐसी होगी आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन

फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, वानिन्दु हसरंगा, व्यास विजयकुमार और वेन पार्नेल.

ALSO READ: IPL 2023, PURPLE CAP: पर्पल कैप पर भारतीय गेंदबाजों का कब्जा कायम, आसपास भी नहीं हैं विदेशी गेंदबाज, देखें लिस्ट