Placeholder canvas

“विराट कोहली खुद तो रन नहीं बना पा रहे थे और दुसरो पर ऊँगली उठा रहे थे” कप्तानी छोड़ने पर इस भारतीय खिलाड़ी ने लगाया गंभीर आरोप

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद ही भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के कप्तान विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ने कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया. जिसके बाद से ही भारतीय क्रिकेट में बड़ा बवाल मच रहा है. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कोहली पर निशाना साधते हुए कई बड़े सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कोहली के फैसले को सही कहा है.

VIRAT KOHLI पर इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने साधा निशाना

Virat Kohli

जब से विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ने कप्तानी छोड़ी है. पूर्व खिलाड़ियो से उन्हें समर्थन ही मिला है. लेकिन अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी अतुल वासन (ATUL VASAN) ने कोहली पर निशान साधा है. एएनआई से बात करते हुए वासन ने कहा कि-

” मुझे इससे बिल्कुल हैरानी नहीं हुई. जब महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था, तब मुझे हैरानी हुई थी. मुझे लगता है पिछले दो महीने में जो कुछ भी हो रहा है, टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद उन पर दबाव था. विराट खुद रन नहीं बना पा रहे थे, कुछ मौकों पर वह बाकियों पर उंगली उठा रहे थे. एक कप्तान के तौर पर उन्हें ऐसा करना भी होता था, और इसके लिए मैं उनका सपोर्ट करता हूं. लेकिन पहले वह फ्रंट से लीड करते थे और उदाहरण पेश करते थे, लेकिन पिछले कुछ समय में उनकी बल्लेबाजी का स्तर गिरा है.”

ALSO READ:विश्व कप के दौरान भारतीय कोच ने मैच से पहले खिलाड़ियों को से’क्स करने का दिया था सलाह, अब खुला राज

अतुल वासन ने कोहली के फैसले को कहा एकदम सही

VIRAT KOHLI

पूर्व भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के गेंदबाज रहे अतुल वासन (ATUL VASAN) ने विराट कोहली (VIRAT KOHLI) के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि-

” हर बल्लेबाज और हर खिलाड़ी ऐसे दौर से गुजरता है. उन पर तीनों फॉर्मेट में कप्तानी का भी दबाव था. विराट ने टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया, जो सही फैसला था, लेकिन बोर्ड ने उनसे वनडे टीम की कप्तानी भी ले ली. उनका लक्ष्य टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताना था.”

ALSO READ: “अरे क्या कर रहे हो? सबको 10 ओवर के अंदर OUT कर दोगे क्या?” MOHAMMAD RIJWAN ने बताया क्या हुई थी विश्व कप के दौरान विराट कोहली से बात