Virat Kohli

यूएई में चल रहा आईपीएल अपने अंतिम चरण पर है. बीते शुक्रवार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में जीत दर्ज कर दिल्ली कैपिटल को 7 रनों से हरा दिया. टीम के खिलाड़ी भरत ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ कर 165 रनों का लक्ष्य पूरा करते हुऐ RCB को जीत दिलाई. इस रोमांचक जीत पर बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल का खिताब जीतने का दावा भी किया. इस तहर लगातार दूसरी बार आरसीबी ने आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है.

इन 2 खिलाड़ियों की बदौलत आईपीएल जीतना चाहते हैं विराट कोहली

KS-Bharat-Glenn-Maxwell-Virat-Kohli

आरसीबी के खिलाड़ी श्रीकर भरत और ग्लेन मैक्सवेल ने मिलकर अपनी शानदार पारियों से तीन विकेट पर 166 रन बनाकर लक्ष्य को पूरा किया. अंतिम गेंद पर छक्का जड़ भरत ने दिल्ली कैपिटल को धूल चटाई. मैच के समाप्त होने पर कप्तान विराट कोहली ने कहा,

‘अविश्वसनीय. यह एक ऐसा मैच था जिसमें हमारे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं था लेकिन फिर भी शुरुआती विकेट खोने के बावजूद प्लेऑफ के शीर्ष पर चल रही टीम के खिलाफ जीत हासिल करना काफी अच्छा लग रहा है.’

वहीं विराट ने दोनों खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा,

‘भरत और मैस्लवेल के बीच की समझदारी के कारण इस मैच को जीतना आसान हो पाया.’

इसके अलावा विराट ने टूर्नामेंट में लक्ष्य का ज्यादा पीछा न करते हुए अच्छी बल्लेबाजी पर ध्यान देने की बात भी कही, जिस कारण टीम इस जीत की हकदार बन सकी.

ALSO READ: IPL 2021: CSK के जीत के बाद कैमरे पर फूट फूटकर रोते हुए कैद हुई बच्ची को पास बुलाकर महेंद्र सिंह धोनी ने दिया ये ख़ास गिफ्ट

खराब फील्डिंग पर भड़के विराट कोहली

RCB VIRAT KOHLI

दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने खराब फील्डिंग इस हार का कारण बताया. उन्होंने कहा,

‘हम जानते हैं कि मैच के लिए फील्डिंग कितना अहम होती है और इसी पर टीम की जीत भी टिकी होती है. जिस तरह बल्लेबाजी करते हुए टीम ने कई विकेट गंवा दिए उसे देखकर लगाता है कि अगली बार हमें बेहतर फील्डिंग करना होगा. इस हार के बाद हम अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं क्योंकि इस तरह के मैच हमारी टीम जीतना चाहते हैं.’

ALSO READ: IPL 2021: “जब तुम छक्के मार सकते हो, तो सिंगल क्यों लोगे?” केएस भरत ने मैक्सवेल के तारीफों के बांधे पूल

Published on October 11, 2021 6:12 pm