Placeholder canvas

इस Sugar Stock ने दिखाया सबसे अच्छा प्रदर्शन, सिर्फ 5 दिनों में 25% से ज्यादा किया रिटर्न

धामपुर चीनी मिल प्रदेश की सर्वाधिक पेराई क्षमता वाली चीनी मिलों में एक है। पिछले 5 दिनों में धामपुर शुगर मिल्स (Dhampur Sugar Mills) के शेयरों में ज्यादातर रिटर्न देखने को मिला है। क्योंकि धामपुर शुगर मिल ने पिछले 5 दिन में 27.6 फीसदी का रिटर्न दिया है। धामपुर शुगर मिल्स के शेयर सोमवार को बंद हो गए हैं। इस कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 19.51 फीसदी की तेजी के साथ 539.45 रुपये पर बंद किया है। बीते हुए पिछले 1 महीने में धामपुर चीनी मिल कंपनी के शेयरों में 35.81 फीसदी का रिटर्न किया गया है। पिछले 1 साल में धामपुर शुगर मिल्स के शेयरों में करीब 182 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है।

अब तक 75 % से ज्यादा का रिटर्न आया है इस साल में

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक सेंसेक्स में इस साल अब तक करीब 2700 प्वाइंट की गिरावट दर्ज की गई है। जिसमें से 75.5 फ़ीसदी का रिटर्न धामपुर शुगर मिल्स के शेयरों ने इस साल तक दिया है। बीएसई में कंपनी के शेयर 3 जनवरी 2022 को 307.25 रुपये पर थे। जिसके बाद कंपनी के शेयर 14 मार्च 2022 को 539.45 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 6 महीनो में 77 फीसदी का रिटर्न दिया है।

2 साल में 6 गुना हुए शेयर में लगाय गए पैसा

साल 20 मार्च 2020 को धामपुर शुगर मिल्स के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 88.45 रुपये के स्तर पर थे। जिसके बाद कंपनी के शेयर 14 मार्च को 539.45 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। उस समय सभी व्यक्तियों के लिए बहुत बड़ा मौका था, क्योंकि अगर किसी व्यक्ति ने 20 मार्च 2020 1 लाख रुपये इन कंपनियों के शेयरों में लगाए होते तो आज के दिन उसके पास 6.09 लाख रुपये के करीब होता। 52 हफ्ते के लिए इस कंपनी के शेयर 541.65 रुपये के हाई लेवल पर थे। धामपुर शुगर मिल्स लिमिटेड का मार्केट कैप 3,580 करोड़ रुपये है।

Read More-IPL 2022 से पहले DELHI CAPITALS को लगा बड़ा झटका, 5 धाकड़ खिलाडी हुए शुरुआती मैच से बाहर