Placeholder canvas

इस खिलाड़ी का करियर ख़त्म करने वाली है BCCI, वेस्टइंडीज दौरे पर ही आई बुरी खबर

भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ी इशांत शर्मा के करियर पर भी सवाल उठने लगे हैं। टी20 और वनडे फॉर्मेट के बाद अब इशांत शर्मा टेस्ट मैच से भी बाहर हो सकते है। 33 साल के इस खिलाड़ी को अब खुद ही ऐसा लगने लगा है कि उनका करियर अंतिम पायदान पर है। ऐसा BCCI का मानना है। जानिए इशांत शर्मा के विषय में क्या कहा बीसीसीआई ने…

इशांत शर्मा को लगता है उनका करियर हो चुका ख़त्म- BCCI

इशांत शर्मा

भारतीय टेस्ट टीम में निराशाजनक गेंदबाजी के बाद आगामी सीरीज में इशांत शर्मा को मौका न देने के विषय में बात लगातार सामने आ रही है। साथ ही साथ BCCI अपने ग्रेड पे से भी इस खिलाड़ी को डीमैट करने वाली है, ये जानकारी भी लगातार सुर्खियों में है। जिसके बाद अब बीसीसीआई के एक सूत्र ने भी रुख को बया किया है। उन्होंने कहा कि,

“साहा की तरह से अब इशांत शर्मा को भी लगता है कि उनके इंटरनेशनल करियर खतम हो रहा है। टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज मुख्य रूप से है। उनके बाद आल राउंडर शार्दुल ठाकुर और फिर उमेश यादव हैं”।

रणजी ट्रॉफी खेलने में संशय

इशांत शर्मा

रणजी घरेलू टूर्नामेंट में इशांत शर्मा के खेलने पर लगातार संशय बना हुआ है। विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा पहले से घरेलू सीजन खेलने से मना कर चुके हैं। जिसके बाद अब इशांत शर्मा के खेलने पर भी प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है। उन्होंने कुल 105 टेस्ट मैच खेले है जिसमे 311 विकेट लिए है। लेकिन इंग्लैंड सीरीज के बाद से वो अपनी लय से बाहर दिखे हैं।

ALSO READ:IND vs WI: करे कोई भरे कोई ..खुद की गलती से 49 रन पर “Run Out” हुए KL RAHUL, तो मैदान में ही साथी खिलाड़ी पर लगे भड़कने

दिल्ली बोर्ड में कहा अगर वो चाहे खेलना तो वो टीम का पार्ट जरूर रहेंगे

इशांत शर्म

भारतीय टीम में अपने बाहर होने के बाद अब इशांत शर्मा खुद को घरेलू सीजन से बाहर कर सकते है। दिल्ली क्रिकेट बोर्ड के अनुसार इशांत शर्मा ने कोई जानकारी नहीं दी है और पिछले 7 दिन से उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।

दिल्ली बोर्ड के अनुसार, “अगर इशांत शर्मा खेलना चाहते है तब उन्हे टीम में जगह जरूर दी जाएगी। क्योंकि वो एक सीनियर और दिग्गज खिलाड़ी है। उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही है। वो दिल्ली के अभ्यास सत्र में भी नही आए थे। उनके दिमाग में इस समय क्या चल रहा है इसका हमें पता नही।

ALSO READ:Wriddhiman Saha ने अपने ही पैरो पर मारी कुल्हाड़ी अब नहीं मिलेगा भारत के लिए खेलने का मौका, BCCI ने जारी किया फरमान