Placeholder canvas

RSA vs IND: भारत के लिए तीसरा वनडे भी जीतना मुश्किल, इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी साउथ अफ्रीका

पार्ल में खेले गए पहले दोनों वनडे मैचों में दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA) की टीम ने जीत दर्ज की है. जिसके कारण ही वो सीरीज पर कब्जा जमा चुके हैं. लेकिन अब सीरीज का तीसरा मैच केपटाउन के मैदान पर खेला जाएगा. जहाँ पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावूमा (TEMBA BAVUMA) जीत दर्ज करके क्लीन स्वीप करने का प्रयास करेंगे. जिसके लिए वो अपने सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी.

TEMBA BAVUMA बल्लेबाजी में नहीं करेंगे बदलाव

TEMBA BAVUMA

केपटाउन के मैदान पर खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच की बात करें तो शानदार फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज क्विटंन डी कॉक (QUINTON DE KOCK) नजर आयेंगे. वहीं उनके साथी सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान (JANNEMAN MALAN) भी पिछले मैच में 91 रनों की पारी खेल चुके हैं. इन दोनो की जोड़ी तीसरे मैच में भी शानदार प्रदर्शन करके टीम को जीतना चाहेगी.

नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे कप्तान टेम्बा बावूमा (TEMBA BAVUMA) ने भी पहले दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. जो टीम के लिए अच्छा रहा है. वहीं नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर रहे एडन मार्क्रम (AIDEN MARKRAM) ने भी अब फॉर्म में वापसी कर ली है. जो गेंद से साथ भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर रहे रसी वन डर डुसेन (RASSIE VAN DER DUSSEN) को वनडे में भारतीय गेंदबाज आउट नहीं कर सके हैं.

गेंदबाजी में टीम कर सकती है बड़ा बदलाव

TEMBA BAVUMA

 

बात करें अगर नंबर 6 पर बल्लेबाज की तो वहां डेविड मिलर (DAVID MILLER) फिर से टेम्बा बावूमा (TEMBA BAVUMA) मौका देंगे. वहीं 7वें नंबर पर ऐंडिल फेहलुकवायो को ही मौका मिलना तय है. जबकि स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो केशव महाराज (KESHAV MAHARAJ) और तबरेज शम्सी (TABRAIZ SHAMSI) की जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया है. जिसे वो जारी रखना चाहेंगे. जबकि सिसंडा मंगाला को एक मौका और दिया जा सकता है. जबकि लुंगी एंगीडी (LUNGI NGIDI) को आराम देकर टीम मार्को यान्सिन की वापसी करा सकती है.

ALSO READ: IPL 2022: 9 साल बाद एस श्रीसंत करेंगे आईपीएल में वापसी, बेस प्राइस जानकर होगी हैरानी

दक्षिण अफ्रीका टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जानेमन मलान, रसी वन डर डूसेन, डेविड मिलर, एडन मार्क्रम, ऐंडिल फेहलुकवायो, टेम्बा बावूमा (TEMBA BAVUMA), सिंसडा मंगाला, मार्को यान्सिन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी.