Placeholder canvas

IND vs SA: केशव महाराज ने बताया क्यों आज टेम्बा बावुमा को हटाकर उन्हें बनाया गया है साउथ अफ्रीका का कप्तान

टेम्बा बवुमाः भारत (INDIA) और साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला जीएससीए स्टेडियम रांची (JSCA STADIUM RANCHI) में खेला जा रहा हैं। अफ्रीकी कप्तान केशव महाराज (KESHAV MAHARAJ) ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर आज पहले बल्लेबाजी चुनी है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह वनडे सीरीज और इसमें एक जीत भी बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन इस अहम मैच में टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा (TEMBA BAVUMA) ही बाहर हो गए हैं। आइए आपको टेम्बा बावुमा बाहर क्यों हुए इसका कारण बताते हैं-

इस वजह से टेम्बा बावुमा को नही दिया गया दूसरे वनडे में मौका

साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ पहले वने मैच में रोमांचक तरीके से 9 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैच में कप्तान टेम्बा बावुमा (TEMBA BAVUMA) का बल्ला टी20 सीरीज की भांति ही काफी ज्यादा शांत था। जो टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान टेम्बा बावुमा पहले मैच में 8 रन बनाकर आउट हो गए थे।

आज भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से टेम्बा बवुमा बाहर हो चुके हैं। उनके साथ तबरेज शम्सी (TABRAIZ SHAMSI) भी आज टीम से बाहर हैं।  टेम्बा बावुमा की जगह केशव महाराज ने कप्तानी का जिम्मा संभाला है। केशव महाराज (KESHAV MAHARAJ) ने टॉस के वक्त टेम्बा बावुमा के बारे में बता करते हुए कहा-

“हम पहले बल्लेबाजी चुनेगी, एक अच्छा विकेट लगता है। शम्सी और टेम्बा बावुमा आज सुबह बहुत अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे, इसलिए रीज़ा हेंड्रिक्स और ब्योर्न फोर्टुइन उनके लिए आ रहे हैं। उम्मीद है कि हम कोशिश कर सकते हैं और परिस्थितियों का उपयोग कर सकते हैं, इसका आकलन कर सकते हैं और वहां से खेल सकते हैं।”

 ALSO READ: “कौन सा नशा करके सलेक्शन करते हो” दीपक चाहर की जगह वाशिंगटन सुंदर को देख बीसीसीआई पर भड़के फैंस, जमकर लगाई फटकार

वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर खड़ी है साऊथ अफ्रीका

WhatsApp Image 2022 10 09 at 1.32.11 PM

आईसीसी अगले साल वनडे वर्ल्ड कप (ODI WORLD CUP) 2023 के लिए वर्ल्ड कप सुपर लीग (ICC WORLD CUP SUPER LEAGUE) पाइंट्स टेबल की घोषणा की हैं। वनडे मैच खेलते वक्त जो भी टीम मैच जीतती हैं उनके खाते में 10 पाइंट जुड़ जाते हैं और वो पाइंट्स टेबल में आगे बढ़ते हैं।

इस वक्त साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) वनडे वर्ल्ड कप से बाहर होने के कगार पर हैं। इस पाइंट्स टेबल में 59 पाइंट्स के साथ 11वें पायदान पर हैं। साऊथ अफ्रीका अगर टॉप-7 में पहुंच पाती हैं तभी वो वर्ल्ड कप का हिस्सा बन सकती हैं। नहीं तो उन्हें वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए क्वालिफायर मुकाबला खेलना पड़ेगा।

ALSO READ: “केएल राहुल नहीं वर्ल्ड कप में यह खिलाड़ी करेगा रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग” पूर्व भारतीय चयनकर्ता के इस बयान ने मचाई खलबली