Placeholder canvas

टीम इंडिया में एंट्री के लिए तरस रहा ये टैलेंटेड बल्लेबाज, BCCI को अब सुनाई खरीखरी

जितनी भारत की जनसंख्या है उतना ही भारत के पास टैलेंट मौजूद है. वेस्टइंडीज और आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था, लेकिन अभी भी कई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन उनको नेशनल टीम में मौका नही मिला है. उसी में एक नाम है अभिमन्यु ईश्वरन का. अभिमन्यू को हाल में वेस्टइंडीज दौरे पर इग्नोर किया गया था जिस पर उन्होंने चुप्पी तोड़ी है.

NCA जायेंगे अभिमन्यु ईश्वरन

एक साक्षात्कार के दौरान अभिमन्यु ईश्वरन से पूछा गया कि वह इन दिनों में क्या कर रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा,

‘सब ठीक है. मैं अभी लगभग पांच दिनों के लिए घर आया था, मैं बंगाल टीम के साथ पुदुच्चेरी गया था. मेरे पास चार दिनों की छुट्टी है और मैं राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA), बेंगलुरु के लिए रवाना होऊंगा. मुझे 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के लिए 7 सितंबर को वहां रिपोर्ट करना है.’

वेस्टइंडीज दौरे पर न चुने जाने पर क्या बोले अभिमन्यु ईश्वरन

हाल ही में भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए BCCI की सेलेक्शन कमिटी द्वारा इग्नोर किए जाने पर अभिमन्यु ने कहा,

‘जाहिर तौर पर निराशा हुई, लेकिन मैंने हमेशा कहा है कि मैं भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने के अपने सपने को कभी नहीं छोड़ूंगा. चयन एक ऐसी चीज है जो मेरे हाथ में नहीं है, मेरा ध्यान हर दिन बेहतर होने और अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमताओं तक पहुंचने पर रहता है. एक छोटा सा झटका उस कड़ी मेहनत और समर्पण पर असर नहीं डालेगा जो मैं इतने सालों से कर रहा हूं. यह वास्तव में बहुत अधिक प्रभावित नहीं करता है.’

ऐसा रहा करियर

अभिमन्यु ईश्वरन ने अभी तक 88 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं.  ईश्वरन ने इस दौरान 47 की औसत से 6567 रन बनाए हैं. वही लिस्ट-ए में अभिमन्यू ईश्वरन ने 84 मैच खेला है, जिसमें उनके बल्ले से 45 की औसत से 3575 रन निकले हैं. अभिमन्यु ईश्वरन भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों मे से एक हैं, उम्मीद है जल्दी उनको भारतीय टीम में मौका मिलेगा.

ALSO READ: वसीम जाफर ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी अपनी 15 सदस्यीय टीम, इस दिग्गज खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता!