Placeholder canvas

T 20 WorldCup 2021: न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया अब सिर्फ इस शर्त पर मिलेगी सेमीफाइनल में जगह

भारत बनाम न्यूजीलैंड : भारतीय टीम अपना दूसरा मैच भी हार चुकी है। टॉस हारकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन शानदार शुरुआत के बाद टीम इंडिया ने 120 गेंदों में 110 रन बनाए, जिसमे सबसे ज्यादा रन रविन्द्र जडेजा के बल्ले से निकले। बदले में न्यूजीलैंड टीम ने 33 गेंद पहले ही 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

भारतीय टीम की फ्लॉप बल्लेबाजी

Kohli-Williamson
पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने काफी निराशाजनक बल्लेबाजी की। भारत ने न्यूजीलैंड को 120 गेंदों में 110 रन बनाकर 111 रनों का लक्ष्य दिया।
• रोहित की जगह ईशान किशन ने केएल राहुल के साथ ओपनिंग की शुरुआत, लेकिन 2.5 ओवर पर ही बोल्ट की गेंद पर ईशान किशन 8 गेंद में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए।
• तीसरे ओवर की आखिरी और रोहित अपनी पहली ही गेंद पर शॉट पर कैच आउट होने से बचे। 6वें ओवर की अंतिम गेंद पर राहुल 18 रन बनाकर आउट हुए।
• 7.4 ओवर पर रोहित शर्मा गलत शॉट पर आउट हुए।
• 10वें ओवर में टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर मात्र 48 रन बनाए।
• 11वें ओवर की पहली गेंद पर विराट 9 रन बनाकर और 14.2 ओवर पर ऋषभ पंत 12 रन बनाकर एडम की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।
• 19वें ओवर में भारत ने दो विकेट हार्दिक और शार्दुल के गंवाए।
•भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 26 रन रवींद्र जडेजा ने बनाए।
• 7 – 15 ओवर तक भारत की तरफ से एक भी बाउंड्री नही लगाई गई।
• भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए।

न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल की तरफ बढ़ाया अपना कदम

T20-WC-2021-India-vs-New-Zealand
न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। अपनी अच्छी फील्डिंग और गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया को 110 रनों पर रोक दिया।
• मार्टिन गुप्टिल ने टीम को एक सही शुरुआत दी। अपनी 20 रनों की पारी से उन्होंने टीम को एक सही शुरुआत दे दी।
• बुमराह ने अच्छी बालिंग की, 3.4 ओवर पर गुप्टिल को आउट किया।

ALSO READ: IPL 2022: मुंबई इंडियंस से निकलने के बाद इस आईपीएल टीम की कप्तानी करते नजर आयेंगे हार्दिक पंड्या

• ओपनर मिचेल 35 गेंदों में 49 रन बना कर आउट हुए।
• कप्तान विलियमसन 31 बॉल पर 33 रन बनाकर और कन्वे 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
• विलियमसन ने की अच्छी कप्तानी, सही तरह से गेंदबाजों को इस्तेमाल किया।
• न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंड बोल्ट ने 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।
• टीम साउदी, मिचेल सांतनेर ने एक एक और सोढ़ी ने दो विकेट अपने नाम किए।

अब सिर्फ इस शर्त पर सेमीफाइनल में मिल सकती है जगह

भारतीय टीम
भारत को दूसरे मैच में भी करारी हार का सामना करना पड़ा है। बता दें, भारत टूर्नामेंट का अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ हार चुका है। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए भारत को अब सभी मैचों में जीत के साथ-साथ न्यूजीलैंड या अन्य टीमों की हार-जीत पर भी निर्भर रहना होगा।

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: “आपसे BETTER उम्मीद किए थे हम…” भारत के फ्लॉप बल्लेबाजी पर ट्रोल हुए महेंद्र सिंह धोनी